खबर का असर
अजेयभारत खबर का असर जलदाय विभाग ने क्षतिग्रस्त वाल्व किया दुरस्त
आमेट :महेन्द्र वैष्णव :जलदाय विभाग की बेपरवाही से नगर के तुलसी विहार के समिप जलदाय विभाग की पाईप लाईन पर लगा वाल्व के लिकेज होने से विगत एक पखवाड़े से हजारों लीटर व्यथं मे बह रहा पानी की खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग के कार्मिकों ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाल्व को दुरस्त किया।
गौरतलब है कि नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र तुलसी विहार के समिप जलदाय विभाग के पाईप लाईन का वाल्व के लिकेज हो जाने से विगत एक पखवाड़े से प्रतिदिन काफी पानी व्यथं मे ही सडक पर बह रहा था। जहां एक तरफ पानी के व्यथं मे बहने से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड रहा है,वहीं दूसरी ओर पानी रास्ते में खड्डे मे भर जाने से राहगीरों को आने जाने में परेशान होना पड रहा था। जिसकी खबर "अजेय भारत" में प्रकाशित होने के बाद जलदाय विभाग के कार्मिकों ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाल्व को दुरस्त किया जलदाय विभाग के पाईप लाईन का क्षतिग्रस्त वाल्व खबर के बाद दुरस्त किया हुआ।
अजेयभारत द्वारा प्रकाशित खबर का लिंक https://www.ajeybharat.com/2020/04/blog-post_687.html?m=1
अजेयभारत खबर का असर जलदाय विभाग ने क्षतिग्रस्त वाल्व किया दुरस्त
आमेट :महेन्द्र वैष्णव :जलदाय विभाग की बेपरवाही से नगर के तुलसी विहार के समिप जलदाय विभाग की पाईप लाईन पर लगा वाल्व के लिकेज होने से विगत एक पखवाड़े से हजारों लीटर व्यथं मे बह रहा पानी की खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग के कार्मिकों ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाल्व को दुरस्त किया।
गौरतलब है कि नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र तुलसी विहार के समिप जलदाय विभाग के पाईप लाईन का वाल्व के लिकेज हो जाने से विगत एक पखवाड़े से प्रतिदिन काफी पानी व्यथं मे ही सडक पर बह रहा था। जहां एक तरफ पानी के व्यथं मे बहने से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड रहा है,वहीं दूसरी ओर पानी रास्ते में खड्डे मे भर जाने से राहगीरों को आने जाने में परेशान होना पड रहा था। जिसकी खबर "अजेय भारत" में प्रकाशित होने के बाद जलदाय विभाग के कार्मिकों ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाल्व को दुरस्त किया जलदाय विभाग के पाईप लाईन का क्षतिग्रस्त वाल्व खबर के बाद दुरस्त किया हुआ।
अजेयभारत द्वारा प्रकाशित खबर का लिंक https://www.ajeybharat.com/2020/04/blog-post_687.html?m=1
0 Comments