लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार तीसरी बार की गई अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही।
पुराने ठेके की आड़ में छिपकर बेच रहा था अवैध शराब।
सीकर/ दांतारामगढ़ लॉकडाउन के दौरान आबकारी विभाग के निर्देश के बाद समस्त शराब के ठेके बंद कर दिए गए हैं लेकिन शराब के ठेके बंद होने के बाद इलाके में अवैध शराब के तस्करों के हौसलेे बुलंद हो गए हैं जहां इन तस्करों द्वारा अवैध रूप से इलाकेे में अवैध शराब लाकर बेची जा रही है और पुलिस द्वारा भी अवैध शराब के तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। दांतारामगढ़ पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान इलाके में तीसरी बार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब सहित एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है । जानकारी देते हुए थानाधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि डीएसटी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना इलाके के डांसरोली से कांकरा सड़क पर अवैध शराब लाई गई है जिस पर डीएसटी टीम व दांतारामगढ़ पुलिस ने मिलकर तुरंत कार्रवाई करते हुए डांसरोली से कांकरा सड़क पर सड़क के किनारे पुराने ठेके की आड़ में छिपकर अवैध शराब बेची जा रही थी पुलिस ने वहां से नौ खाकी कार्टूनों में अवैध शराब जब्त की तथा बलवीर सिंह पुत्र खींव सिंह राजपूत निवासी मोहल्ला जाटान, सालासर, चुरु को गिरफ्तार किया।
0 Comments