वृंदावन के बच्चों को मिल रहा है "प्रसादम" का प्यार, खाने को मिल रहे दूध और आहार

वृन्दावन:टीम अजेयभारत:

कोरोना महामारी आपदा काल में वृन्दावन के जरूरतमंद परिवारों के नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए दूध एवं रुचिकर पैक्ड फूड की सेवा का आज और भी विस्तार हो गया जब प्रोजेक्ट प्रसादम की ओर से भी स्थानीय श्यामकुटी क्षेत्र की श्याम नगर तथा राम नगर कॉलोनी में बच्चों को प्रति बच्चा 200 ग्राम दूध तथा बिस्किट वितरित आरम्भ कर दी गई।

संस्था के संस्थापक आचार्य आनन्दवल्लभ गोस्वामी, लोकप्रिय युवा राजनेता एवं समाजसेवी श्री  योगेश द्विवेदीजी तथा ब्राह्मण सेवा संघ के संयोजक प. श्रीसत्यभान शर्मा जी ने स्वयं अपने हाथों से खाद्य पदार्थ वितरित कर सेवा का शुभारम्भ किया।

इसके अतिरिक्त स्थानीय चामुण्डा कॉलोनी, गोधुलीपुरम, युगलबिहार, मारुतिनगर, एवं काशीराम आवास कॉलोनी में श्रीबांकेबिहारी गोस्वामी परिवार एवं श्रीगिरिधरनाथ सेवा चेरिटेबलट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से सेवा पूर्ववत जारी रही।


सेवा टीम में मुख्यतः श्रीनीरज शर्मा, श्रीगणेश दत्त शर्मा, श्रीविनीत द्विवेदी एवं युवा साथी श्रीराम शर्मा तथा पूजा शर्मा ने अलग अलग क्षेत्रों में सोशल नियमो का पूर्ण पालन करते हुए सेवा दी।

Post a Comment

0 Comments