गुरूग्राम/सोहना:टीम अजेयभारत: विधायक कुंवर संजय सिंह जी ने आज एक बार फिर से खोरी में रह रहे जरूरतमंद व असहाय परिवारों के लिए राशन सामग्री भेजी । इस कड़ी में आज विधायक जी ने 100 किलो गेहूं, 125 किलो चावल, 30 किलो दाल, 250 किलो हरी सब्जियां, 1 कट्टा नमक, लाल मिर्च व सरसों का तेल जन सेवा समिति के कार्यालय से टेंपो में लोड करवा के भिजवाया । खोरी में वितरण के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसके द्वारा ही वितरण का कार्य किया जाएगा।
इसके बाद विधायक जी ने सामान्य अस्पताल तावडू में जाकर मेडिकल स्टाफ का हाल चाल पूछा व उनके द्वारा किए जा रहे शानदार कार्यों के लिए सराहा और फूल बरसा कर सभी मेडिकल कर्मियों का सम्मान किया।
इस सब कार्यों के पश्चात विधायक जी ने वार्ड न 2 में बंध कॉलोनी के पीछे बसी झुग्गियों में जाकर राशन सामग्री का वितरण किया ।
सामाजिक कार्यकर्ता व आर डी एफ संयोजक अधिवक्ता मनीष शांडिल्य ने बातचीत में बताया सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं कि कुंवर संजय सिंह काम नहीं कर रहे हैं इसलिए लोग उनके बारे में नहीं जान रहे हैं लेकिन शायद वह लोग भूल गए हैं कि कुंवर संजय सिंह धरातल पर काम कर रहे हैं ।
सोशल मीडिया में नहीं कर रहे हैं क्योंकि नेता वही होता है जो जमीन से जुड़ा होता है सोशल मीडिया का सहारा लेकर के ना तो उन्होंने चुनाव जीता था और ना ही अगला चुनाव जीतने की उनकी मंशा है शायद यही कारण है कि सोशल मीडिया पर वह अभी अपनी पकड़ नहीं जमा पाए हैं जबकि जनता के बीच में उन्होंने अपनी पकड़ बरकरार रखी हुई है
0 Comments