"लग जा गले कि फिर से हसीं रात हो न हो" गीतों पर झूमे चूरूवासी, सुमित की आवाज के जादू ने मोहा चुरू का दिल
चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव आए मशहूर स्वरवेदा बैंड के सुमित शर्मा
चूरू ( रमेश रामावत ) देश के चर्चित रॉक बैंड स्वरवेदा के लीड सिंगर सुमित शर्मा की आवाज का जादू बुधवार को चूरूवासियों के सिर चढ़कर बोला। चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव प्रस्तुतियां दे रहे सुमित के एक से बढ़कर एक गानों पर लोग झूमे बिना नहीं रह सके।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की पहल पर पर फिल्मस्थान एवं संप्रीति संस्थान के सहयोग से चूरू पुलिस के फेसबुक पर लाइव आए सुमित ने अपनी प्रस्तुतियों की शुरूआत ‘बॉर्डर’ फिल्म के सुपरहिट गीत ‘संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं’ से की और लोगों को इमोशनल कर दिया। उसके बाद उन्होंने इरफान खान की फिल्म का गीत ‘मैंने दिल से कहा ढूंढ लाना खुशी’ पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तो लोगों की आंख नम हो गई। सुमित ने ‘हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी...’ गाया तो जैसे कोरोना समय में पीड़ित हो रहे लोगों की तकलीफ और संवेदना को अपना स्वर दिया। इसके बाद उन्होंने मशहूर गीत ‘इकतारा ओ मानव तू तो बावरा रे’ सुनाया तो लाइव देख रहे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।
सुमित ने अपनी खनकती आवाज में जब ‘लुक छिप न जाओ जी..’ सुनाया तो कोई भी श्रोता दाद दिए बिना नहीं रह सका। राजस्थानी गीत ‘चौधरी ’ सुनाकर उन्हें चूरू के श्रोताओं को अपने साथ जोड़ा। सुमित ने इस दौरान ‘एक राह जुड़ गई....कुछ तो है तुझसे राब्ता..‘खूबसूरत है वो इतना...’, ‘मोह मोह के धागे...’, की दिलकश प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मदहोश कर दिया। सुमित ने जब ‘मेरे महबूब कयामत होगीे’ सुनाया तो हर कोई अपनी मुहब्बत को याद करके आह-आह के साथ वाह-वाह कर उठा। प्रसिद्ध गीत ‘यादें, यादें...’ और ‘लग जा गले कि फिर ये....’ सुनाया तो जैसे उनकी आवाज ने सबकी रूह को छू लिया हो। ‘जाने तू या जाने ना...’, ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं...’, ‘दिल दियां गल्लां...’ ‘तेरा यार हूं मैं...’ ‘चन्ना मेरेया...’ जैसी बहुत सारी मदमस्त कर देने वाली म्यूजिकल प्रस्तुतियों से उन्होंने चूरू वालों के दिल को छु लिया। चूरू के लोगों से संवाद करते हुए सुमित शर्मा ने ऑनलाइन सेशन के लि चूरू पुलिस, फिल्मस्थान और संप्रीति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के संकट के समय लोगों को रचनात्मक बनाए रखने के लिए यह बहुत जोरदार पहल है। उन्होंने 2018 में चूरू पुलिस की ओर से हुए रॉक कॉन्सर्ट की याद ताजा करते हुए कहा कि चूरू के लोगों से मिले प्रेम के लिए वे आभारी हैं।
उन्होंने चूरू के लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि घर पर रहें, एक दूसरे का सहारा बनें, एक दूसरे का खयाल रखें। एसपी तेजस्वनी गौतम ने सुमित शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस के इस ऑनलाइन सेशन के नवाचार में शामिल होकर विभिन्न क्षेत्रों के सेलेब्रिटीज ने इस आइडिया को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी पुलिस की ओर से रचनात्मक गतिविधियां जारी रहेंगी।
Please like and share Ajeybharat.com
0 Comments