श्रीबाँकेबिहारीजी गोस्वामी परिवार की ओर से कोरोना आपदा के समय गरीब वँचित बच्चों की सेवा में अनोखा कदम उठाया गया है।
वृन्दावन:टीम अजेयभारत: आज से गोस्वामी के परिवार के सदस्यों ने मिलकर स्थानीय चामुण्डा कॉलोनी, गोधुलीपुरम एवं काशीराम आवास कॉलोनी के छोटे छोटे बच्चों के लिये दूध और नूडल्स तथा बिस्किट पैकेट वितरण सेवा आरम्भ की।
इस अवसर पर आचार्य आनन्दवल्लभगोस्वामी ने कहा कि बाँकेबिहारी गोस्वामी परिवार आपदा की इस विकराल घड़ी में वृन्दावन एवं यहाँ के निवासियों के साथ सदैव खड़ा है।
आचार्य विलास चंद्र गोस्वामी एवं लाल बिहारीगोस्वामी ने कहा कि हमारे अनेक सदस्य अलग अलग स्वतंत्र रूप से तो भोजन सेवा एवं गौ बन्दर सेवा आदि तो कर ही रहे हैं, आज से बच्चों के लिये दूध और रूचिकर पैक्डफूड आदि उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण सेवा भी आरम्भ कर दी है।
रघु गोस्वामी एवं अरुण गोस्वामी ने बताया कि ये सेवा लॉकडाऊन खुलने तक जारी रहेगी। साथ ही इसके सेवा क्षेत्र का और भी विस्तार किया जायेगा।
सेवा शुभारम्भ के अवसर पर दिनेश गोस्वामी, के डी गोस्वामी, एवं सेवा टीम के मुख्य वॉलंटियर विनीत द्विवेदी, एवं गणेश दत्त शर्मा उपस्थित थे।
जैसा कि हम सभी जानते हैं श्री आनंद बल्लभ गोस्वामी जी महाराज समय-समय पर लोगों की सेवा किसी ना किसी रूप से करते ही रहते हैं और इनके द्वारा कई प्रकार के सेवाएं और जनता के हित के कार्य किए जाते हैं इसी सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यह नई सेवा की गई है आचार्य गोविंद बल्लभ गोस्वामी जी का मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है
वृन्दावन:टीम अजेयभारत: आज से गोस्वामी के परिवार के सदस्यों ने मिलकर स्थानीय चामुण्डा कॉलोनी, गोधुलीपुरम एवं काशीराम आवास कॉलोनी के छोटे छोटे बच्चों के लिये दूध और नूडल्स तथा बिस्किट पैकेट वितरण सेवा आरम्भ की।
इस अवसर पर आचार्य आनन्दवल्लभगोस्वामी ने कहा कि बाँकेबिहारी गोस्वामी परिवार आपदा की इस विकराल घड़ी में वृन्दावन एवं यहाँ के निवासियों के साथ सदैव खड़ा है।
आचार्य विलास चंद्र गोस्वामी एवं लाल बिहारीगोस्वामी ने कहा कि हमारे अनेक सदस्य अलग अलग स्वतंत्र रूप से तो भोजन सेवा एवं गौ बन्दर सेवा आदि तो कर ही रहे हैं, आज से बच्चों के लिये दूध और रूचिकर पैक्डफूड आदि उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण सेवा भी आरम्भ कर दी है।
रघु गोस्वामी एवं अरुण गोस्वामी ने बताया कि ये सेवा लॉकडाऊन खुलने तक जारी रहेगी। साथ ही इसके सेवा क्षेत्र का और भी विस्तार किया जायेगा।
सेवा शुभारम्भ के अवसर पर दिनेश गोस्वामी, के डी गोस्वामी, एवं सेवा टीम के मुख्य वॉलंटियर विनीत द्विवेदी, एवं गणेश दत्त शर्मा उपस्थित थे।
जैसा कि हम सभी जानते हैं श्री आनंद बल्लभ गोस्वामी जी महाराज समय-समय पर लोगों की सेवा किसी ना किसी रूप से करते ही रहते हैं और इनके द्वारा कई प्रकार के सेवाएं और जनता के हित के कार्य किए जाते हैं इसी सेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यह नई सेवा की गई है आचार्य गोविंद बल्लभ गोस्वामी जी का मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है
0 Comments