परहित के लिए कार्य करना भारत की सनातन संस्कृति है :सुमन देवी

अजय कुमार विद्यार्थी:भरतपुर:

विश्व व्यापी कोरोना वाइरस संकम्रण की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन के चलते  पीडित व जरूरतमंदो की आवश्यकता को पूरा करने के लिये सरकार के अलावा  व्यक्तिगत सामाजिक  राजनीतिक धार्मिक  एनजीओ आदि संगठन हर तरह के सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं  । 
उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने समाजसेवी भामाशाह और जन प्रतिनिधियों से कहा है कि परहित के लिए कार्य करना भारत की सनातन संस्कृति है ।
विशेषकर किसी आपदा के समय भारतीय समाज के प्रति अपने दायित्वों का  निष्ठापूर्वक पालन करने को तत्पर पर रहता है ।

 उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी आज नगर रोड पहुंचकर एक संगठन द्वारा एक खाद्य भण्डार की खाद्य सामग्री उप जिला मजिस्ट्रेट को सौंपी गई इस दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह सामग्री बहुत ही जरूरतमंद लोगों को दी जाएगी ।
इस दौरान उप जिला कलेक्टर ने मौके पर ही कुछ जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की ।
 दूसरी ओर डीग के गाँव अऊ स्थित.श्री बल्लभ राम शर्मा  मानव सेवा समिति कोषाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा पंचायत समिति पहुंचकर विकास अधिकारी दीपाली शर्मा 
को खाद्य सामग्री सौंपी गई इस दौरान विकास अधिकारी दीपाली शर्मा ने कहा कि यह खाद्य सामग्री का वितरण एक कमेटी की अभी अभिषशा पर ही जरूरतमंद लोगों को दी जाएगी ।

इस दौरान दीपाली शर्मा ने बताया कि मानव सेवा समिति द्वारा 31 हजार की राहत सामग्री के लिए दिए गए ।
डीग स्थित महिला सखी संगठन द्वारा कोरोना वायरस  संक्रमण को देखते हुए
दिन-रात कार्य करने वाले चिकित्सालय के डॉक्टर कर्मचारियों का महिला सखी संगठन द्वारा डॉक्टरों वाह अधिनस्थ कर्मचारियों का सम्मान किया गया

इस दौरान संगठन के अध्यक्ष ने मोनिका जैन ने कहा कि यह विभाग दिन रात कोरोना से लड़ता रहा है ऐसे लोगों का सम्मान करते हुए हमें गर्व की बात है इस दौरानमहिला शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने डीजे स्थित नगर पालिका परिषद पहुंचकर सफाई कर्मियों का भी स्वागत सम्मान किया इस दौरान सखी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह सफाई कर्मी प्रातः बिना किसी की परवाह किए कोरोना से बे खबर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं ।

वही आज कृषि उपज मंडी के खुलने का दूसरा दिन था लेकिन कृषि उपज मंडी के व्यापारियों द्वारा परेशानी साफ देखी गई जिसमें उन्होंने बताया कि एक औरत पर एक भी किसान माल लेकर नहीं आ रहा जबकि किसी किसी दुकान पर 55 लोग सामान लेकर आए हैं व्यापारियों ने जानकारी दी कि जिस नंबर पर कॉल करना है वह नंबर नो रिप्लाई किए होता है किसानों घंटों तक उस नंबर को मिला था रहता है लेकिन वह नंबर नहीं लग पाता जिससे किसान भारी परेशान है ।

दी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर कल उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी द्वारा पुलिस को दिए गए निर्देशो की पालना कराते हुए पुलिस ने आज डीग मेला ग्राउंड के आने जाने वाली विभिन्न रास्तों को वैकल्पिक तौर से बंद कर दिया जिससे कि वाहनों की आवाज आई ना हो सके वही आज बाजार में यह मित्रों के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली ।
लोक डाउन के दौरान सहायक आयुक्त वाणिज्य कर अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा ने व्यापारियों की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिग का कड़ाई से पालन कराया ।
वहीं टीम दो जगह से सूचना मिली की अवैध तरीके से सिगरेट गुटका बेचने का कार्य किया जा रहा है ।

जिस पर मौके कार्रवाई करते हुए टीम ने दुकानों को चेक किया सूचना गलत पाई गई फिर भी अधिकारियों ने व्यापारियों को पाबंद किया है कि इस तरीके का कोई कार्य नहीं किया जाए अगर कार्य करते पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान सहायक आयुक्त वाणिज्य कर अधिकारी राजेंद्र मीणा ने कार्रवाई की रिपोर्ट उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी को सौंप दी है ।

Post a Comment

0 Comments