पुष्पवर्षा कर स्वागत किया प्रशासन वाहन रेली का
आमेट: महेन्द्र वैष्णव :लॉक डाउन के तहत पुलिस प्रशासन एसडीएम,तहसीलदार ,उपखंड स्तरीय कार्मिकों एवं चिकित्सकों की टीमों द्वारा नगर सहित तहसील के विभिन्न गांवों में वाहन रैली निकालकर लोगों को घरों में रुक कर लॉक डाउन की पालने हेतु जागृत किया। इस अवसर पर नगर के होलीथान के अलावा रामचोक, गांधी चौक,बस स्टेण्ड, गणेश चौक,स्टेशन क्षेत्र में प्रशासन द्वारा निकाली गई वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया ।वाहन रैली पालिका क्षेत्र सहित तहसील के जिलौला,सरदारगढ़ आगरिया,सेलागुडा आदि गांवो का दौरा करते हुए लोगों को लांक डाउन की पालना हेतु हिदायत दी।
वाहन रैली में कुंभलगढ़ डीवाईएसपी नरपत सिंह,उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा,तहसीलदार भागीरथ सिंह,बीडीओ राकेश पुरोहित,थानाधिकारी मुकेश कुमार खटीक सहित पुलिस के आला अधिकारी ,जवान,उपखंड स्तरीय कार्मिक अधिकारी, होमगार्ड के जवान, कर्मचारी वाहन रैली के साथ में सम्मलित हुए थे ।
आमेट: महेन्द्र वैष्णव :लॉक डाउन के तहत पुलिस प्रशासन एसडीएम,तहसीलदार ,उपखंड स्तरीय कार्मिकों एवं चिकित्सकों की टीमों द्वारा नगर सहित तहसील के विभिन्न गांवों में वाहन रैली निकालकर लोगों को घरों में रुक कर लॉक डाउन की पालने हेतु जागृत किया। इस अवसर पर नगर के होलीथान के अलावा रामचोक, गांधी चौक,बस स्टेण्ड, गणेश चौक,स्टेशन क्षेत्र में प्रशासन द्वारा निकाली गई वाहन रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया ।वाहन रैली पालिका क्षेत्र सहित तहसील के जिलौला,सरदारगढ़ आगरिया,सेलागुडा आदि गांवो का दौरा करते हुए लोगों को लांक डाउन की पालना हेतु हिदायत दी।
वाहन रैली में कुंभलगढ़ डीवाईएसपी नरपत सिंह,उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा,तहसीलदार भागीरथ सिंह,बीडीओ राकेश पुरोहित,थानाधिकारी मुकेश कुमार खटीक सहित पुलिस के आला अधिकारी ,जवान,उपखंड स्तरीय कार्मिक अधिकारी, होमगार्ड के जवान, कर्मचारी वाहन रैली के साथ में सम्मलित हुए थे ।
0 Comments