प्रवासियों को उनके घर पहुचने के लिए प्रशासन ने कसी कमर


अजय कुमार विद्यार्थी:भरतपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते राजस्थान सरकार द्वारा देशव्यापी लॉक डाउन के कारण राज्य व देश के विभिन राज्यों में फंसे श्रमिकों ,प्रवासियों एवं राजस्थान राज्य के अन्य जिलों में निवासरत श्रमिकों ,प्रवासियों को स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए उनके निवास स्थान तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है ।

इसके लिए डीग उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी के निर्देशन में व्यापक तैयारियां की गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपखंड डीग की सीमा में उत्तर प्रदेश से  श्रमिकों एवम्‌ प्रवासियों को लाने वाली बसों को बनाए गए  चैक पोस्ट स्थल वहज चौकी
लाया जावेगा ।
इस चेकपोस्ट पर  उत्तर प्रदेश से आने जाने वाली बसों में आने जाने वाले  श्रमिकों , प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन एवं मेडिकल चेकअप कराया जायेगा।
 व चैक पोस्ट पर अन्य राज्य से वैध यात्रा पास लेकर आने वाले वाहनों का सुगम परिवहन भी सुनिश्चित करेंगे।
 इस चेक पोस्ट पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए शैलेश कुमार सीडीपीओ को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है l

इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वहज में  कैंप स्थल बनाया गया है। जहां उत्तर प्रदेश की सीमा से बहज चैक पोस्ट के माध्यम से आने वाले श्रमिकों प्रवासियों का रजिस्ट्रेशन एवं स्क्रीनिंग मेडिकल चेकअप कराया जाएगा एवं अन्य जिलों एवं भरतपुर जिले के अन्य खंडों में जाने वाले श्रमिक प्रवासियों को बसों के माध्यम से रवानगी का कार्य होगा।
इस कैंप स्थल का रणवीर सिंह प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वहज को प्रभारी बनाया गया है।
इससे पहले डीग जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने उत्तर प्रदेश से आने वाली बसों को सीधे चेकपोस्ट तक लाने को सुनिश्चित करने के लिए सभी वैकल्पिक मार्ग बंद करा दिए ।
ताकि कोई भी वाहर से आने वाला व्यक्ति बीच रास्ते में उतर कर किसी भी रास्ते से राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश ना करें I
इसके लिए वैकल्पिक मार्गों पर बैरिकेड लगाकर कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
 इससे पहले भरतपुर सूरजमल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार हेमंत माथुर व  उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी कार्यपालक सोहन सिंह नरूका ,विकास अधिकारी डॉ०दीपाली शर्मा ने उत्तर प्रदेश से राजस्थान की ओर आने वाले विभिन्न मागों का  अवलोकन किया I और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की ।

Don't miss any important news about India and World
LIke and Share

https://www.facebook.com/pages/Ajeybharat/436212523123198

https://twitter.com/ajeybharatnews

https://www.youtube.com/channel/UCkIIj6QS45EJ

https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH

https://www.ajeybharat.com

Post a Comment

0 Comments