सोनीपत:टीम अजेयभारत: आज जबकि कोरोना महामारी के कारण लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं कोई काम पर नहीं जा पा रहा है ऐसे में बच्चों की फरमाइश से भी पूरी नहीं हो पा रही हैं जब बच्चों का मन कर रहा है कि हमें फ्रूटी पीनी है तो कौन दिलाएगा ऐसे में उनका मददगार बन रहा है सोनीपत जिला निवासी प्रदीप अत्री इसने अपनी गाड़ी में 100 से अधिक बच्चों को फ्रूटी भरकर के गिफ्ट दी
और इतना ही नहीं वह लगे हुए हैं जनता की सेवा करने में जितना उनसे हो सकता है अपनी गाड़ी में सब्जियां हरी सब्जियां भर करके वह लोगों में फ्री डिसटीब्यूट कर रहे हैं इस बारे में जब प्रदीप अत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब हमारे खुद के बच्चे खाने पीने की चीज की जिद करते हैं तो मेरे मन में विचार आया कि बाकी लोग जो गरीब हैं उनके बच्चे भी कर रहे होंगे और ऐसे में वह किस प्रकार उन्हें मना कर रहे हैं तो मैंने यही सोच कर के छोटे-छोटे गरीब बच्चों को फ्रूटी वितरित की और साथ ही मैं हर रोज अपने गांव में से ताजा सब्जियां लेकर के सब्जियों जो हरी सब्जियां हैं उनका वितरण लोगों में फ्री ऑफ कॉस्ट कर रहा हूं अजय भारत टीम की तरफ से और हमारे सभी पाठकों की तरफ से हम नमन करते हैं ऐसे समाजसेवी लोगों को जो कि समाज सेवा में दिन और रात लगे हुए हैं
और इतना ही नहीं वह लगे हुए हैं जनता की सेवा करने में जितना उनसे हो सकता है अपनी गाड़ी में सब्जियां हरी सब्जियां भर करके वह लोगों में फ्री डिसटीब्यूट कर रहे हैं इस बारे में जब प्रदीप अत्री से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब हमारे खुद के बच्चे खाने पीने की चीज की जिद करते हैं तो मेरे मन में विचार आया कि बाकी लोग जो गरीब हैं उनके बच्चे भी कर रहे होंगे और ऐसे में वह किस प्रकार उन्हें मना कर रहे हैं तो मैंने यही सोच कर के छोटे-छोटे गरीब बच्चों को फ्रूटी वितरित की और साथ ही मैं हर रोज अपने गांव में से ताजा सब्जियां लेकर के सब्जियों जो हरी सब्जियां हैं उनका वितरण लोगों में फ्री ऑफ कॉस्ट कर रहा हूं अजय भारत टीम की तरफ से और हमारे सभी पाठकों की तरफ से हम नमन करते हैं ऐसे समाजसेवी लोगों को जो कि समाज सेवा में दिन और रात लगे हुए हैं
1 Comments