चिड़ावा DSP आर.पी.शर्मा ने शहर में किया निरक्षण, तीन गिरफ्तार कार्यवाही से शहर में मचा हड़कंप



चिड़ावा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.पी. शर्मा लॉक डाउन के लेकर है शख्त ।

चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा ने आज बिना वर्दी सादे कपड़ों में शहर का किया निरक्षण । डीएसपी आर. पी. शर्मा सुबह पाँच बजे ही पहुँचे शहर की सब्जी मंडी में, वहाँ पर सोशल डिस्ट्रेसिंग व्यस्थाओ का लिया जायजा । इसी क्रम में मैन मार्केट कल्याण जी मंदिर, गांधी चौक, बस स्टैंड एवं पिलानी रोड़ पर किया निरक्षण । निरक्षण के दौरान डीएसपी ने लॉक डाउन में बिना अनुमति के दुकाने खोलने वाले कुछ दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए किया पाबंद । शहर में अकारण घूमने वाले कुछ वाहनो एवं वाहन चालकों पर भी की गई कार्यवाही । साथ ही बस स्टैंड व पिलानी चौराहे पर मास्क नही लगाने पर की गई कार्यवाही । आज की इस कार्यवाही में कुल तीन लोगों को किया गिरफ्तार । डीएसपी ने बताया कि आगे भी कार्यवाही लगतार जारी रहेगी । आमजन को संदेश देते हुए कहाँ है कि लॉक डाउन का पालन नहीं करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही । दुकानदारों से भी कहाँ है कि सरकार की परमिशन के अतिरिक्त अनावश्यक कोई भी दुकानदारों अपने प्रतिष्ठान को ना खोले तथा प्रशासन का सहयोग करे ।



Post a Comment

0 Comments