"मुहब्बत सितारों की" का पायलट एपिसोड हुआ रिलीज़
गंगापुर सिटी। सितारों के प्रेम से लेकर शादी तक के भावनात्मक एवं संघर्षपूर्ण सफर को बयान करती एक अनूठी सीरिज मोहब्बत सितारों की का पायलट एपिसोड यू-ट्यूब https://www.youtube.com/watch?v=YiLkgW0ZiX0 पर लाँच किया है। इसी सीरिज के पायलट एपिसोड को होस्ट किया है गंगापुर सिटी के जाने-माने बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र जैकी लधानी ने।
निर्देशन दीपक चक्रवर्ती का है व संगीत दिया है बॉलीवुड संगीत निर्माता डॉ. अरमान राज आर्य ने। भारतीय टेलीविजन अथवा डिजिटल मीडिया के इतिहास में अपनी किस्म का ये पहला कार्यक्रम है जो विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सितारों के किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा कर्तव्य के प्रति उनकी मोहब्बत / ईश्क के सफ़र को दर्शाता है। साथ ही आने वाली पीढ़ी को अपने कदम संभालकार रखने की राह भी दिखाता है।
1 Comments