गुढ़ा की चवरा पुलिस का चौफुल्या पर पुष्प वर्षा के साथ किया गया भव्य स्वागत


संदीप चौधरी, गुढ़ा गोड़जी ।
झुंझुनूं-मानवता की सेवा की मिशाल बनी गुढ़ा अंतर्गत की चवरा पुलिस, चवरा चौफुल्या चौकी स्टाफ का पुष्पों से वर्षा कर किया स्वागत । लाॅकडाउन की पालना में गुढ़ा की चंवरा पुलिस गाॅव-गाँव ढाणी-ढाणी के हर घर तक पहुँची ।

                

जुनून से बदल डाला गुढा पुलिस ने लाॅकडाउन का नजारा ।
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर एक और जहाँ लोग अपने अपने घरों में रह कर लाॅकडाउन की पालना कर रहे है वहीं दूसरी और अपनी जॉन जोखीम में डालकर पुलिस लोगों के लिए भगवान बनकर वरदान साबित हो रही है झुन्झुनू जिले में गुढा पुलिस एक ऐसी ही मानवता की सेवा की मिशाल बनी हुई है । बतादे की गुढा के नजदीक चवरा चौकी इंचार्ज SI जयदयाल सिंह एवं पुरी टीम ने इस संकट की घड़ी में लोगों के अंदर जागरूकता पैदा कर दिलो में बेहद जगह बनाई, रविवार को चंवरा चौफुल्या बस स्टैंड पर शोशियल डिस्टेंसिग एवं प्रोटोकॉल की पालना करते हुए आप पास के गाँवो से आये हुए कुछ जिम्मेदार लोगो ने हाथों में फूलों की थालियाँ लेकर गुढ़ा की चंवरा पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंसपेक्टर जयदयाल पुलिस कर्मी महावीर सैनी ,कानाराम,जितेंद्र सिंह, अनिता,बमनोज व पर्व फौजीयों ,एनसीसी केडिटों का माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया । इस दौरान महिलाओं ने भी पुलिस की सराहना करते हुए फुल बरसाये ।
इस अवसर पर आदीवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोर पुरा,कांग्रेस सेवादल से राजेश खटाणा, जे पी खटाणा,मोहनलाल सैनी, देवेंद्र सिंह, नारायण सैन सोमदत, बब्लू सैनी, राजकुमार सैनी आदि लोग मोजुद रहे ।

Post a Comment

0 Comments