कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉक डाउन में बदले बदले हालात नजर आ रहे है

-विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉक डाउन में बदले बदले हालात नजर आ रहे है ।

- कोरोना सक्रमण का मानव पशु पक्षी की जीवन शैली , कार्य, गतिविधि पर प्रभाव पड़ा है।

 -कोरोना संक्रमण का लोगों की आदतों , विचारों , में परिवर्तन का प्रभाव देखने को मिल रहा है।

अजय विद्यार्थी:भरतपुर:कोरोना काल में किसी की गतिविधि भूमिका  में सवसे ज्यादा परिवर्तन आया है तो वह है पुलिस के आज नित्य नये रुप देखने को मिल रहे हैं ।
इन्होने देश की विभिन्न रूपों  मे सेवा कर सच्चे मायनों में आमजन में विश्वास कायम किया है।
लॉक डाउन के चलते गिर्राज जी परिक्रमा मार्ग में पशु पक्षी जीव जंतुओं के सामने भोजन  का संकट पैदा हो गया था।
 इसे ध्यान में रखकर
राजस्थान पुलिस भरतपुर के पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार मीणा अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा बिना किसी शोर शराबे प्रचार से दूर रहकर लॉक डाउन प्रारम्भ होने के कुछ समय पश्चात से लगातार पशु पक्षी जीव जंतुओं को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध करा रहे है । इसके अतिरिक्त डीग उपखण्ड अधिकारी सुमन देवी की अपील पर
सरकारी गैर सरकारी भामाशाह समाजसेवी एनजीओ आदि के अलावा
दाऊजी मंदिर के महंत विजय बाबा व मान मंदिर सेवा संस्थान  द्वारा बंदरों  गायों आदि को समय-समय पर भोजन सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के  प्र'तिरोधक क्षमता बढ़ाने की एडवाइजरी के तहत डॉ धीरेंद्र सिरोही डीग उप जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उप जिला कलेक्टर सुमन देवी को होम्योपैथिक दवा आसैनिक एल्बम 30 वअन्य  दवाइयों की किट प्रदान की । दवाई के बारे में जानकारी देते हुए डॉ धीरेंद्र सिरोही ने बताया कि अभी तक एक हजार लोगो को कीट प्रदान कर दी गई ।
ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग व मंदिरों को सेनेटराइज्ड कराने का कार्य प्रारम्भ
मान मंदिर सेवा संस्थान बरसाना द्वारा परिक्रमा मार्ग व मंदिरों पुलिस चौकियों व सार्वजनिक स्थानों को सेनेटराइज्ड कराने की माँग को लेकर उप जिला कलेक्टर सुमन देवी को ज्ञापन दिया गया था ।



जिस पर उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने कार्यवाही  करते हुए राजस्थान में पडने वाले50 किलोमीटर तक के परिक्रमा मार्ग व मंदिरों में सैनिटाइज कराने की व्यवस्था कर कार्य प्रारंभ करा दिया

आज पूछरी का लौठा मंदिर , पुलिस चौकी पूछरी ,बहज ,कौथरा आदिबद्री ,हरिद्वार , चित्रकूट धाम , बादली देवी मंदिर  सहित कई मंदिरों पर सेनीटाइज किया गया है ।
उप जिला कार्यालय डीग में निर्धन गरीब असहाय लोगों के लिए लगातार सामग्री भामाशाह द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है ।
 जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिये आज सोनी हलवाई ने उप जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उप जिला कलेक्टर सुमन देवी को रसद सामग्री की किट प्रदान की गई।
आज पुलिस प्रशासन ने कर्फ्यू ग्रस्त कासौट गांव का दौरा किया ।  कासौट गांव के कोरेन्टाइन  सेंटर मे भीलवाड़ा से आए लोगों को कोरोटांइन का समय पूरा होने पर डिस्चार्ज किया गया  ।








वाइट > विजय बाबा
मंहत
दाऊजी मंदिर पूछरी

Post a Comment

0 Comments