डीग:अजय कुमार विद्यार्थी: भरतपुर जिला कलक्टर नथमल डिडेल के निर्देशानुसार डीग उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के साथ प्रातः डीग कस्बे के बाजार व शहर की गतिविधियो का जायजा लिया ।
उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने बाजार में लोगों द्वारा मास्क नही लगाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुऐ उन्होने प्रतिष्ठानों के मालिकों से कहा कि अगर भविष्य में किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान सार्वजनिक स्थल पर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के देखा गया ।तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेंस व उपभोक्ता को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें ।
इस दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका ने भी लक्ष्मण मंदिर पुरानी अनाज मंडी इलाके के प्रतिष्ठानों में जाकर लोगों के बिना मास्क के मिलने पर नाराजगी व्यक्त कहा कि आज आपको मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन अगली बार बिना मास्क के देखा गया तो उसके विरुद्ध
आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी उन्होने कहा की चाहे वह किसी भी उद्देश्य, कारण अथवा प्राधिकार से किसी भी सार्वजनिक स्थल यथा सड़क, गली, अस्पताल, बाजार आदि में जा रहे हों मास्क अथवा कपड़े से बना मास्क लगाना जरूरी है
। उन्होंने कहा कि निजी अथवा राजकीय वाहन में यात्रा कर रहे व्यक्तियों को व किसी भी साइट, कार्यालय अथवा कार्यस्थल पर कार्यरत व्यक्तियों को भी मास्क लगाना जरूरी होगा। उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति
इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दंडनीय कार्रवाई की जायेगी ।
,
0 Comments