राज्य कर्मचारियों को मिलेगा पूरा वेतन:मुख्य सचिव डीबी गुप्ता

राज्य कर्मचारियों को मिलेगा पूरा वेतन

राजसमन्द :आमेट महेन्द्र वैष्णव :30अप्रैल.राज्य कर्मचारियों के लिए मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने राहतभरी सूचना देते हुए अप्रैल महीने के वेतन में कटौती नही करने की बात कही जिस पर कार्मिकों ने आभार जताया ।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, आमेट के सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कोरोना आपदा प्रबंधन में प्रदेश के लगभग सभी अधिकारी व कर्मचारी कोरोना वोरियस के रूप में सेवा दे रहे l जिनके पारिवारिक खर्च एवं विभिन्न तरह के लोन किश्तों का भुगतान करने में वेतन की आवश्यकता रहती है अतः अप्रैल माह के वेतन में कटौती नही करके पूरा वेतन देने की मांग रखी   l शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सरकार द्वारा समस्त कार्मिकों को अप्रैल माह का पूरा वेतन देने के निर्णय पर आभार व्यक्त किया l

Please like and share Ajeybharat.com







Post a Comment

0 Comments