कोरोना महामारी में निःशुल्क मास्क वितरण में योगदान दे रही हैं एडवोकेट रेखा यादव

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में निःशुल्क मास्क तैयार करने में योगदान दे रही हैं एडवोकेट रेखा यादव

महेंद्रगढ़: टीम अजेयभारत: लॉकडाउन के दौरान समाज का हर व्यक्ति प्रत्येक की मदद करने के लिए कदम बढ़ा रहा है | इस क्रम में एडवोकेट  रेखा यादव का सहयोग भी किसी से कम नहीं है | समय मिलते ही निःशुल्क कपड़े के मास्क तैयार कर दीवान कॉलोनी के आस-पास कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरतमंद को वितरित करती हैं | एडवोकेट रेखा यादव साधारण परिवार से संबंध रखती है | एडवोकेट रेखा यादव की समाज के लिए कुछ करने की चाह हमेशा रही हैं |

एडवोकेट रेखा यादव ने कहा की लॉकडाउन में घर में रहने से बोर हो रही थी | इसलिए समय बिताने और लोगों की मदद करने के लिए मास्क बनाने का काम शुरू किया | जिन्हे बाजार से मास्क नहीं मिल पा रहा है या जो खरीद नहीं पाए हैं उन्हें भी मास्क मिल सकें इस बात को ध्यान में रखकर कपडे के मास्क बनाने का निर्णय लिया | कपड़ें से बने इन मास्कों को अच्छी तरह धोने के बाद ही लोगों को वितरित करते हैं | रेखा यादव अभी तक 250 से अधिक मास्क वितरित कर चुकी हैं । इन मास्कों को जरूरत का सामान लाने के लिए बाहर जाते समय जरूर लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।

एडवोकेट रेखा यादव ने यह भी कहा की आज समूचा देश कोरोना वायरस की चपेट में आने से संकट की घड़ी से गुजर रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए हम सभी को अपने-अपने स्तर पर भी सकारात्मक कदम उठाने चाहिए | संकट की इस घड़ी में हम देश के साथ खड़ा होकर लोगों की जितनी मदद कर सकें वो हमें अवश्य करनी चाहिए | एडवोकेट रेखा यादव द्वारा स्वंय मास्क वितरित करने के साथ-साथ 250 मास्क सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब को भेंट किए हैं |

गौरतलब हैं की पिछले कई वर्षों से रेखा यादव सामाजिक संस्था बीएमडी क्लब से जुड़कर महिला विंग मुख्य कन्वीनर के रूप में निःस्वार्थ भाव से समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं | इसी कड़ी में वर्तमान में भी संस्था वैश्विक महामारी कोरोना वायरस जैसी सवेंदनशील स्थिति में भी सरकार ,प्रशासन एवं आमजन के सहयोग के लिए भी प्रयासरत हैं |

Post a Comment

0 Comments