डीग में पुलिस और मेडिकल टीम के साथ कर्फ्यू के दौरान लोगों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया



अजय कुमार विद्यार्थी:भरतपुर/डीग : कासौट गांव में कोरोना से पीड़ित महिला के पॉजिटिव पाए जाने के पश्चात लगाए गए कर्फ्यू के चौथे दिन घर-घर जाकर सर्वे कर रही मेडिकल टीम के साथ गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा दुर्व्यवहार करने व मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ विवाद कर रहे लोगों ने पुलिस के साथ गाली गलौज करते हुये मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे पुलिस कर्मी का मोबाइल तोड़ने व कर्फ्यू का उल्लंघन करने का मामला प्रकाश में आया है ।

पर्यटन एवं देवस्थान विभाग के मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने घटना के बाद  कासौट गांव का दौरा करने के पश्चात मेडिकल टीम व पुलिसकर्मियों के साथ किये गये दुर्व्यवहार  की घटना की तीव्र शब्दों में निंदा की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है ।

डीग पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ के अनुसार अगर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कोराना को लेकर किसी प्रकार का भ्रामक प्रचार करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार  कासौट में रीना रजनी व अन्य की मेडिकल टीम घर-घर जाकर सर्वे कार्य कर रही थी इसी दौरान भूरा राजवीर सुखराम अजय व अन्य के साथ दुर्व्यवहार किया हल्ला होने पर समीप में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो आधा दर्जन से अधिक लोगों ने  पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया व मोबाइल छीन कर मोबाइल तोड़ दिया और कर्फ्यू का उल्लंघन किया ।

दूसरी ओर रविवार प्रातः डीग के पीपीएल इंटरनेशनल स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर की पानी की मोटर जल जाने पर पानी की समस्या पैदा हो गई। मौके पर पहुची डीग उपजिला कलेक्टर सुमन देवी तहसीलदार सोहन सिंह नरुका व विकास अधिकारी डॉ०दीपाली शर्मा  ने मौके पर पहुचकर पानी की नई  मोटर लगवा कर पानी की व्यवस्था सुचारू करायी I
मौके पर पहुंची विकास अधिकारी दीपाली  के अनुसार सेंटर की सभी व्यवस्थाओं का रिव्यू कर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी ।

 उप जिला कलेक्टर के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर को दिन में तीन बार सेनेटराइज नगरपालिका के अधिषाशी अधिकारी मनीष शर्मा द्वारा कराया जा रहा है कासौट ग्राम के आसपास के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों ने अपने गांव की सीमाओं को सील कर सभी आने-जाने वाले रास्तों पर बैरिकेट लगाकर कड़ी निगरानी रखना प्रारंभ कर दिया है । ताकि बाहर का कोई भी व्यक्ति गांव में प्रवेश न कर सके।
जनूथर में भी लोक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है ।

क्योंकि कासोंट की कोरोना वायरस से पीड़ित महिला अपने पीहर लाकी गांव आई थी ।जो जनूथर से चार-पांच किलोमीटर दूर है ग्रामीणों ने सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए आसपास के गाँव आने जाने वाली  सभी सीमाओं को सील कर दिया है ।


Post a Comment

0 Comments