आखिर क्यों एक पुलिस वाले को इस डॉक्टर ने सेल्यूट किया वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे

रोहतक/गुरूग्राम: कोरोना की महामारी के दौरान अपने फर्ज को बखूबी अंजाम देने वाले पुलिस, डॉक्टर सहित विविध सरकारी मकहमे के अधिकारियों- कर्मचारियों को को आज जितना सम्मान दिया जा रहा है उतना शायद पहले कभी उनको नही मिला।

लेकिन एक कोरोना योद्धा का दूसरे कोरोना योद्धा को सलाम करते हुऐ देखकर लोगों का उत्साहित होना भी एक अलग ही अनुभव है।ऐसा ही एक वाक्या हुआ जब रोहतक के दिल्ली बाई पास पर कुछ पुलिस कर्मी डी एस पी सज्जन कुमार जांगडा के नेतृत्व में पूरी मुस्तैदी के साथ सभी गाड़ियों की चैकिंग करने के बाद ही उन्हें वंहा से जाने दे रहे थे ।

तभी वंहा पर एक सफेद रंग की कार आती है और चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने जब गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो कार सवार डॉक्टर पुलिस कर्मियों की इस सेवा भाव के को देखकर तुरंत अपनी कार से उतरे और वंहा पर मौजूद पुलिस अधिकारी सज्जन जांगडा को सल्यूट किया । ये देखकर डीएसपी सज्जन कुमार जांगडा ने भी पूरी गर्म जोशी के साथ डॉक्टर को भी सल्यूट किया। और डॉक्टर साहब को कहा कि इस युद्ध के असली योद्धा आप है, ये नजारा देखकर वंहा मौजूद सभी पुलिस कर्मियों का जोश भी दुगना हो गया और उन्होंने ने भी डॉक्टर को सल्यूट किया।

सामाजिक कार्यकर्ता व आर डी एफ संयोजक अधिवक्ता मनीष शांडिल्य ने बातचीत में बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त श्री सज्जन कुमार जांगड़ा एक बहुत ही सुलझे और कर्मठ पुलिस अधिकारी हैं। सेक्टर 56 थाने में भी वे थाना अध्यक्ष रह चुके हैं।

जब गुरुग्राम में उनकी पोस्टिंग थी तबसे ही वे उन्हें निजी तौर पर जानते हैं जो हमेशा ही  जनता की सेवा में और विभाग के अपने सहकर्मियों के लिए आगे रहते हैं।

पिछली पोस्टिंग के दौरान भी उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए हरियाणा पुलिस के द्वारा सम्मानित किया गया था। उनका परिवार हांसी रहता है पर अपने कर्तव्य को वो परिवार से बड़ा मानकर एक सशक्त कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। उनको मेरी और आर डी एफ, गुरुग्राम की तरफ से शुभकानाएं , ईश्वर उन्हें  स्वास्थ्य,  सुरक्षा और दीर्घायु प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments