रामदेवरा से पेदल रवाना हुए मजदूरअपने घरोके लिए

रामदेवरा से पेदल रवाना हुए मजदूरअपने घरोके लिए

राजसमन्द: आमेट: महेन्द्र वैष्णव :कोरोना महामारी के चलते जारी लॉक डाउन के बीच मजदूरों का पलायन का दौर नहीं थम रहा है । आज एक बार फिर लगभग 55 के संख्या में मजदूर वर्ग के लोग रामदेवरा से पैदल रवाना हुए और राजसमंद के आमेट पहुंचे जहां प्रशासन ने उनको रुकवाया। इन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे सामिल है प्रशासन ने उनसे पूछताछ की तो जानकारी मिलेगी यह सभी रामदेवरा से लॉक डाउन के बाद परेशान होकर उज्जैन अपने घर जा रहे हैं। मौके पर मेडिकल टीम को बुलाकर सभी का स्क्रीनिंग कराई गई । लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि लॉक डाउन के बाद जब जिले की सभी सीमाएं सील है और प्रशासन इस पर लगातार बयान जारी करता है तो फिर इतनी बड़ी संख्या में लोग जिले की सीमा लांघ कर आमेट कैसे पहुंच गए।हालांकि यह पहला वाक्य नहीं है लगाता दूसरे जिले से लोग पैदल ही घर की दूरी तय करने में लगे हुए हैं।
प्रवासी महिला मजदूर ।

Post a Comment

0 Comments