पिलानी पुलिस ने बीड़ी सिगरेट बेचने वाले एवं बिना मास्क घूमने पर सात को किया गिरफ्तार

         
          
जिले की पिलानी पुलिस ने बीड़ी सिगरेट बेचने वाले एवं बिना मास्क सार्वजनिक जगहे घूमने पर सात को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार एवं चिड़ावा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा मय थाना टीम ने कार्यवाही करते हुए लागू लॉक डाउन में सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घूमने पर चार लोगो की किया गिरफ्तार । इसी क्रम में पिलानी शहर में दुकानदारों के द्वारा तम्बाकू उत्पाद बेचे जाने पर तीन दुकानदारों को गिरफ्तार थाने लाया गया । पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि सरकार ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है । इसी क्रम में पिलानी कस्बे में दुकानों पर 552 गुटका तंबाकू पूड़िया को जप्त किया है । कड़वासरा ने बताया कि अब बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जगह पाया गया तो उक्त व्यक्ति पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा गुटखा तंबाकू पदार्थ बेचने वाले दुकानदार तथा गुटखा खाते हुए पाए जाने वाले व्यक्तियों पर भी कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments