ग्राम पंचायत आगरिया के राउमावि आगरिया में क्वॉरेंटाइन सेंटर आरंभ
राजसमन्द: आमेट: महेन्द्र वैष्णव: आमेट उपखण्ड के ग्राम पंचायत आगरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वारेंटान सेन्टर आरंभ किया जिस में दो-दो शिक्षक सतर्कता के साथ 8 घंटे ड्यूटी करते हुए 24 घंटे निगरानी रखे हुए हैं l क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 6 व्यक्तियों को रखा गया है l जिसमें 1 महिला (गर्भवती) भी शामिल है l इन सभी के नहाने धोने एव खाने की व्यवस्था विद्यालय में ही की गई है l
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखें सभी व्यक्तियों की जांच सवेरे पीएससी आगरिया के द्वारा की गई आज उपसरपंच हरिओम सिंह राठौड़ के निर्देशन में विद्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया lगोपीलाल कुमावत ,देवीलाल कुमावत द्वारा सैनिटाइजर मशीन द्वारा छिड़काव किया l इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर पीईईओ प्रधानाचार्य सुमन प्रकाश पालीवाल, प्रभारी विनोद कुमार जाट, श्योदान मीणा ,शैलेंद्र कुमार , शम्भु सिंह चौहान, पुष्कर वर्मा , संजय सेन,पवन 'महेन्द्र वैष्णव उपस्थित रहे l
राजसमन्द: आमेट: महेन्द्र वैष्णव: आमेट उपखण्ड के ग्राम पंचायत आगरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वारेंटान सेन्टर आरंभ किया जिस में दो-दो शिक्षक सतर्कता के साथ 8 घंटे ड्यूटी करते हुए 24 घंटे निगरानी रखे हुए हैं l क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 6 व्यक्तियों को रखा गया है l जिसमें 1 महिला (गर्भवती) भी शामिल है l इन सभी के नहाने धोने एव खाने की व्यवस्था विद्यालय में ही की गई है l
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखें सभी व्यक्तियों की जांच सवेरे पीएससी आगरिया के द्वारा की गई आज उपसरपंच हरिओम सिंह राठौड़ के निर्देशन में विद्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया lगोपीलाल कुमावत ,देवीलाल कुमावत द्वारा सैनिटाइजर मशीन द्वारा छिड़काव किया l इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर पीईईओ प्रधानाचार्य सुमन प्रकाश पालीवाल, प्रभारी विनोद कुमार जाट, श्योदान मीणा ,शैलेंद्र कुमार , शम्भु सिंह चौहान, पुष्कर वर्मा , संजय सेन,पवन 'महेन्द्र वैष्णव उपस्थित रहे l
Please like and share Ajeybharat.com
0 Comments