जलदाय विभाग की लापरवाही से हजारों लीटर व्यथं बह रहा पानी

जलदाय विभाग की लापरवाही से हजारों लीटर व्यथं बह रहा पानी

आमेट: महेन्द्र वैष्णव :जलदाय विभाग की बेपरवाही से नगर के तुलसी विहार के समिप जलदाय विभाग की पाईप लाईन पर लगा वाल्व के लिकेज होने से विगत एक पखवाड़े से हजारों लीटर पानी व्यथं मे ही सडक पर बह गया है।

प्राप्तजानकारी अनुसार नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र तुलसी विहार के समिप जलदाय विभाग के पाईप लाईन का वाल्व के लिकेज हो जाने से विगत एक   पखवाड़े से प्रतिदिन काफी पानी व्यथं मे ही सडक पर बह रहा है। जहां एक तरफ पानी के व्यथं मे बहने से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड रहा है,वहीं दूसरी ओर पानी रास्ते में खड्डे मे भर जाने से राहगीरों को आने जाने में परेशान होना पड रहा है।

Post a Comment

0 Comments