बाहर से आने वाले लोगों की सूचना छिपाने वाले के खिलाफ FIR होगी दर्ज, 7 अप्रेल तक सम्बधित अधिकारी को देवे सूचना ।
झुंझुनू ( रमेश रामावत ) जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कोरोना वायरस की रोकथाम के तहत जिलेवासियों से कहा है कि बाहरी देशों, राज्यों तथा जिलों से आने वाले लोगों की जानकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पुलिस या राजकीय चिकित्सा संस्थान, नियंत्रण कक्ष या अन्य किसी राजकीय अधिकारी या कर्मचारी को देवें, ताकि उनका सर्वे कर सैम्पलिंग करवाई जा सकें। उन्होंने आमजन से कहा कि वे स्वयं जानकारी देने आगे आऎ और एक अच्छे नागरिकों का फर्ज निभाते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें। उनके साथ किसी भी प्रकार की सख्ती या भेदभाव नहीं बरता जायेगा । जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले में करवाये गये घर-घर सर्वेे के बावजूद कुछ लागों द्वारा अपनी बीमारी के लक्षण होने, विदेशी होने व अन्य राज्य से आने तथा अन्य जिलों से यात्रा की हिस्ट्री होने एवं मार्च महीने में निजामुददीन मरकज में आयोजित समारोह में शरीक होने की जानकारी छिपाई जा रही है जिससे जिले के अन्य नागरिकों के कोरोना वायरस संक्रमित होने से बीमार होने की संभावना बढ़ गई है। ऎसे लोग अपनी जानकारी 7 अप्रेल तक स्थानीय उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पुलिस या राजकीय चिकित्सा संस्थान को उपलब्ध करा देंवे । उक्त अवधि के पश्चात अगर जानकारी में आता है कि ऎसे व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर अपनी उपस्थिति छिपाई है तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अपनी जानकारी को छुपाया है जिससे किसी नागरिक के कोरोना से संकमित होकर उसकी जान खतरे में आ सकती है या जान जा सकती है तो ऎसे जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005/ 1957 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269,270,271 के साथ-साथ भारतीय दण्ड संहिता की अन्य सुसंगत धाराओं के अन्र्तगत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी। कलक्टर खान ने कहा कि जिलेवासी जिले में आने वाले बाहरी लोगों की सूचना ना छिपाए और इसकी सूचना संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट या बीसीएमओ को देवें। तथा उपरोक्त नम्बरो पर देवे सूचना । झुंझुनू में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र यादव को 9413303053 पर, चिड़ावा में जगदीश प्रसाद गौड़ को 9414302990, सूरजगढ़ में अभिलाषा चौधरी को 8003500860, खेतड़ी में शिवपाल जाट को 9413644922, मलसीसर में डॉ. अमित यादव को 9682321208, नवलगढ़ में मुरारी लाल शर्मा को 9461321000, बुहाना में सुप्रिया को 6378546839 उदयपुरवाटी में राजेन्द्र सिंह को 9414503715 पर देवें। इसी प्रकार झुंझुनू ब्लॉक के लिए बीसीएमओ डॉ. मनोज डूडी को 9602501111, मलसीसर में डॉ. अभिषेक को 8433834587, चिड़ावा में डॉ संत कुमार को 9509987557, नवलगढ़ में डॉ. गोपीराम जाखड को 9785000482, बुहाना में डॉ. बीएस सोमरा को 9983644012, सूरजगढ़ में डॉ. शैलेष कुमार को 9460276442, खेतडी में डॉ. हरीश यादव को 8107224343, उदयपुरवाटी में डॉ. बीएस मीणा को 9414837355 को सूचना दी जा सकती है।
झुंझुनू ( रमेश रामावत ) जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कोरोना वायरस की रोकथाम के तहत जिलेवासियों से कहा है कि बाहरी देशों, राज्यों तथा जिलों से आने वाले लोगों की जानकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पुलिस या राजकीय चिकित्सा संस्थान, नियंत्रण कक्ष या अन्य किसी राजकीय अधिकारी या कर्मचारी को देवें, ताकि उनका सर्वे कर सैम्पलिंग करवाई जा सकें। उन्होंने आमजन से कहा कि वे स्वयं जानकारी देने आगे आऎ और एक अच्छे नागरिकों का फर्ज निभाते हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें। उनके साथ किसी भी प्रकार की सख्ती या भेदभाव नहीं बरता जायेगा । जिला कलक्टर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्पूर्ण जिले में करवाये गये घर-घर सर्वेे के बावजूद कुछ लागों द्वारा अपनी बीमारी के लक्षण होने, विदेशी होने व अन्य राज्य से आने तथा अन्य जिलों से यात्रा की हिस्ट्री होने एवं मार्च महीने में निजामुददीन मरकज में आयोजित समारोह में शरीक होने की जानकारी छिपाई जा रही है जिससे जिले के अन्य नागरिकों के कोरोना वायरस संक्रमित होने से बीमार होने की संभावना बढ़ गई है। ऎसे लोग अपनी जानकारी 7 अप्रेल तक स्थानीय उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पुलिस या राजकीय चिकित्सा संस्थान को उपलब्ध करा देंवे । उक्त अवधि के पश्चात अगर जानकारी में आता है कि ऎसे व्यक्तियों द्वारा जानबूझकर अपनी उपस्थिति छिपाई है तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में अपनी जानकारी को छुपाया है जिससे किसी नागरिक के कोरोना से संकमित होकर उसकी जान खतरे में आ सकती है या जान जा सकती है तो ऎसे जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005/ 1957 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 269,270,271 के साथ-साथ भारतीय दण्ड संहिता की अन्य सुसंगत धाराओं के अन्र्तगत अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी। कलक्टर खान ने कहा कि जिलेवासी जिले में आने वाले बाहरी लोगों की सूचना ना छिपाए और इसकी सूचना संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट या बीसीएमओ को देवें। तथा उपरोक्त नम्बरो पर देवे सूचना । झुंझुनू में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र यादव को 9413303053 पर, चिड़ावा में जगदीश प्रसाद गौड़ को 9414302990, सूरजगढ़ में अभिलाषा चौधरी को 8003500860, खेतड़ी में शिवपाल जाट को 9413644922, मलसीसर में डॉ. अमित यादव को 9682321208, नवलगढ़ में मुरारी लाल शर्मा को 9461321000, बुहाना में सुप्रिया को 6378546839 उदयपुरवाटी में राजेन्द्र सिंह को 9414503715 पर देवें। इसी प्रकार झुंझुनू ब्लॉक के लिए बीसीएमओ डॉ. मनोज डूडी को 9602501111, मलसीसर में डॉ. अभिषेक को 8433834587, चिड़ावा में डॉ संत कुमार को 9509987557, नवलगढ़ में डॉ. गोपीराम जाखड को 9785000482, बुहाना में डॉ. बीएस सोमरा को 9983644012, सूरजगढ़ में डॉ. शैलेष कुमार को 9460276442, खेतडी में डॉ. हरीश यादव को 8107224343, उदयपुरवाटी में डॉ. बीएस मीणा को 9414837355 को सूचना दी जा सकती है।
0 Comments