करनाल पुलिस को मिली बडी कामयाबी, एक नकली वर्दीधारी फौजी को किया गिरफतार
जिसने आर्मी की वर्दी को अंबाला रेलवे स्टेशन से रेल में से चोरी करने की बात कबूली
करनाल:अजेयभारत:लॉकडाउन के कारण पूरे करनाल में करनाल पुलिस द्वारा जगह-2 पर नाकाबंदी करके गहनता से जांच की जा रही है। करनाल पुलिस द्वारा सैक्टर-4 नाके पर गहनता से जांच की जा रही थी। उसी समय फोैजी की वर्दी पहने एक व्यक्ति नाके से गुजर रहा था जो देखने में भी फोैजी ही प्रतीत हो रहा था। सैकटर-4 नाका इंचार्ज मुख्य सिपाही रोहताष व उनकी टीम को इस वर्दीधारी व्यक्ति पर शक हुआ तो उनके द्वारा इस व्यक्ति को रोककर पुछताछ की तो पुलिस टीम का शक सही निकला। जिससे आई.डी. मांगने पर वह अपनी व फौजी किसी की भी आई.डी. नही दिखा पाया। जिसने आर्मी की वर्दी को अंबाला रेलवे स्टेशन से रेल में से चोरी करने की बात कबूली है।
जिसको गिरफतार कर थाना शहर करनाल लाया गया। जिसके खिलाफ थाना शहर करनाल में मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया है। प्रबंधक अफसर थाना शहर निरिक्षक हरजिंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पुछताछ में इस व्यक्ति द्वारा अपना नाम राकेश बताया है। पहले तो यह अपने आप को हिमाचल का रहने वाला बताता रहा। लेकिन इसके पते की जांच करने के बाद यह व्यक्ति थाना दूरी जिला संगरूर पंजाब का रहना पाया गया है। गिरफतार किये गये व्यक्ति से दो फुल यूनिफार्म किट, एक टोपी,दो विसल व विसल डोरी और एक एमयूनेशन बेल्ट पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। जिसको 29 अप्रैल को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। रिमाण्ड के दौरानआरोपी से गहनता से पुछताछ कर मामले का खुलासा किया जायेगा।
Don't miss any important news about India and World
LIke and Share
https://www.facebook.com/pages/Ajeybharat/436212523123198
https://twitter.com/ajeybharatnews
https://www.youtube.com/channel/UCkIIj6QS45EJ
https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
https://www.ajeybharat.com
जिसने आर्मी की वर्दी को अंबाला रेलवे स्टेशन से रेल में से चोरी करने की बात कबूली
करनाल:अजेयभारत:लॉकडाउन के कारण पूरे करनाल में करनाल पुलिस द्वारा जगह-2 पर नाकाबंदी करके गहनता से जांच की जा रही है। करनाल पुलिस द्वारा सैक्टर-4 नाके पर गहनता से जांच की जा रही थी। उसी समय फोैजी की वर्दी पहने एक व्यक्ति नाके से गुजर रहा था जो देखने में भी फोैजी ही प्रतीत हो रहा था। सैकटर-4 नाका इंचार्ज मुख्य सिपाही रोहताष व उनकी टीम को इस वर्दीधारी व्यक्ति पर शक हुआ तो उनके द्वारा इस व्यक्ति को रोककर पुछताछ की तो पुलिस टीम का शक सही निकला। जिससे आई.डी. मांगने पर वह अपनी व फौजी किसी की भी आई.डी. नही दिखा पाया। जिसने आर्मी की वर्दी को अंबाला रेलवे स्टेशन से रेल में से चोरी करने की बात कबूली है।
जिसको गिरफतार कर थाना शहर करनाल लाया गया। जिसके खिलाफ थाना शहर करनाल में मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया है। प्रबंधक अफसर थाना शहर निरिक्षक हरजिंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पुछताछ में इस व्यक्ति द्वारा अपना नाम राकेश बताया है। पहले तो यह अपने आप को हिमाचल का रहने वाला बताता रहा। लेकिन इसके पते की जांच करने के बाद यह व्यक्ति थाना दूरी जिला संगरूर पंजाब का रहना पाया गया है। गिरफतार किये गये व्यक्ति से दो फुल यूनिफार्म किट, एक टोपी,दो विसल व विसल डोरी और एक एमयूनेशन बेल्ट पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। जिसको 29 अप्रैल को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जायेगा। रिमाण्ड के दौरानआरोपी से गहनता से पुछताछ कर मामले का खुलासा किया जायेगा।
Don't miss any important news about India and World
LIke and Share
https://www.facebook.com/pages/Ajeybharat/436212523123198
https://twitter.com/ajeybharatnews
https://www.youtube.com/channel/UCkIIj6QS45EJ
https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
https://www.ajeybharat.com
0 Comments