पूर्व की भांति खुलेगी मेडिकल की दुकानें, कफ्र्यू ग्रस्त एरिया में जा सकेंगे बी.सी. कार्मिक- जिला कलक्टर
झुंझुनू ( रमेश रामावत ) जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि कोविड 19 की रोकथाम के तहत जिले में मेडिकल दुकान खोलने की पृथक व्यवस्था की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दी गई है। खान ने सहायक औषधि नियंत्रक को निर्देश दिए है कि राज्य सरकार की नीति/निर्देशों के अनुसार कफ्र्यू क्षेत्र को छोडकर मेडिकल दुकानों को आमजन की सुविधा के लिए खुलवाया जाए। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि जिले में कोविड 19 की रोकथाम एवं संक्रमण को रोकने के लिए जिले के नवलगढ़, कैरू, मण्डावा, खेतडी, गुढा एवं कस्बा झुंझुनू के कुछ क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया गया है। उक्त क्षेत्र में नागरिकों का उनके घर से आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। इन क्षेत्रों में बैंक द्वारा अधिकृत बी.सी. द्वारा घर-घर जाकर भुगतान किया जाना है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से कहा है कि ऎसे कार्मिकों को उनके परिचय पत्र के आधार पर कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र में जाने की अनुमति प्रदान करें।
झुंझुनूं जिले की विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह तैयार करेंगी 4 लाख मास्क
कोरोना आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों, राशन डीलर, तथा स्वयं सेवकों की संक्रमण से सुरक्षा के लिये स्थानीय स्तर पर 50 लाख रुपये की लागत से कपड़े के मास्क तैयार करवाकर आगामी एक सप्ताह में वितरित किये जायेंगे। गत एक सप्ताह से मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुये जिला खनिज विकास मद से 24 लाख रुपये इस मद में स्वीकृत किये गये है। इतनी ही राशि जिला परिषद द्वारा खर्च की जाकर अगले एक सप्ताह में जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों से 4 लाख मास्क तैयार करवाये जायेंगे। जिला परिषद के सीईओ रामनविास जाट ने बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार तथा आर्थिक सम्बल देने के लिये 50 लाख रुपये के कपड़े के मास्क तैयार करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी महिला स्वयं सहायता समूह ने अपने स्तर पर मास्क तैयार कर रखे हैं तो निकटतम ग्राम पंचायत या पंचायत समिति में ऎसे मास्क सुर्पुद कर अधिकतम 15 रुपये प्रति मास्क तत्काल भुगतान प्राप्त कर सकती है। जिला स्तर पर महिला स्वयं सहायता संगठन की अध्यक्ष आबिदा बानो ने 11000 मास्क जिला परिषद को सुपुर्द कर पहल की है।
एक हजार मास्क का निःशुल्क वितरण ।
बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान प्रर्वतक बैंक ऑफ बडौदा झुंझुनूं के मुख्य प्रबंधक सीएल मीणा के नेतृत्व में शनिवार को शहर के विभिन्न जगहों पर एक हजार मास्क का वितरण निःशुल्क किया गया। मीणा ने बताया कि उनकी टीम में प्रदीप कुमार शर्मा, जी.आर. डिग्रवाल, अजय कुमार पूनियां, शीशपाल शामिल थे, जिन्होंने शहर की गऊशाला, नंदीशाला, रेलवे स्टेशन ,रीको एरिया, रेलवे स्टेशन, पुराना, बस स्टेण्ड, गांधी चौक बाजार, मण्डे्रला बाई पास रोड एवं विभिन्न स्थानों पर एक हजार मास्क वितरित किये गये। इस दौरान उनकी टीम ने लोगों को कोविड 19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के आवश्यक उपयोग करने का भी आह्वान किया।
झुंझुनू ( रमेश रामावत ) जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि कोविड 19 की रोकथाम के तहत जिले में मेडिकल दुकान खोलने की पृथक व्यवस्था की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दी गई है। खान ने सहायक औषधि नियंत्रक को निर्देश दिए है कि राज्य सरकार की नीति/निर्देशों के अनुसार कफ्र्यू क्षेत्र को छोडकर मेडिकल दुकानों को आमजन की सुविधा के लिए खुलवाया जाए। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि जिले में कोविड 19 की रोकथाम एवं संक्रमण को रोकने के लिए जिले के नवलगढ़, कैरू, मण्डावा, खेतडी, गुढा एवं कस्बा झुंझुनू के कुछ क्षेत्र में कफ्र्यू लगाया गया है। उक्त क्षेत्र में नागरिकों का उनके घर से आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। इन क्षेत्रों में बैंक द्वारा अधिकृत बी.सी. द्वारा घर-घर जाकर भुगतान किया जाना है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक से कहा है कि ऎसे कार्मिकों को उनके परिचय पत्र के आधार पर कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र में जाने की अनुमति प्रदान करें।
झुंझुनूं जिले की विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह तैयार करेंगी 4 लाख मास्क
कोरोना आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों, राशन डीलर, तथा स्वयं सेवकों की संक्रमण से सुरक्षा के लिये स्थानीय स्तर पर 50 लाख रुपये की लागत से कपड़े के मास्क तैयार करवाकर आगामी एक सप्ताह में वितरित किये जायेंगे। गत एक सप्ताह से मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुये जिला खनिज विकास मद से 24 लाख रुपये इस मद में स्वीकृत किये गये है। इतनी ही राशि जिला परिषद द्वारा खर्च की जाकर अगले एक सप्ताह में जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों से 4 लाख मास्क तैयार करवाये जायेंगे। जिला परिषद के सीईओ रामनविास जाट ने बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार तथा आर्थिक सम्बल देने के लिये 50 लाख रुपये के कपड़े के मास्क तैयार करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी महिला स्वयं सहायता समूह ने अपने स्तर पर मास्क तैयार कर रखे हैं तो निकटतम ग्राम पंचायत या पंचायत समिति में ऎसे मास्क सुर्पुद कर अधिकतम 15 रुपये प्रति मास्क तत्काल भुगतान प्राप्त कर सकती है। जिला स्तर पर महिला स्वयं सहायता संगठन की अध्यक्ष आबिदा बानो ने 11000 मास्क जिला परिषद को सुपुर्द कर पहल की है।
एक हजार मास्क का निःशुल्क वितरण ।
बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान प्रर्वतक बैंक ऑफ बडौदा झुंझुनूं के मुख्य प्रबंधक सीएल मीणा के नेतृत्व में शनिवार को शहर के विभिन्न जगहों पर एक हजार मास्क का वितरण निःशुल्क किया गया। मीणा ने बताया कि उनकी टीम में प्रदीप कुमार शर्मा, जी.आर. डिग्रवाल, अजय कुमार पूनियां, शीशपाल शामिल थे, जिन्होंने शहर की गऊशाला, नंदीशाला, रेलवे स्टेशन ,रीको एरिया, रेलवे स्टेशन, पुराना, बस स्टेण्ड, गांधी चौक बाजार, मण्डे्रला बाई पास रोड एवं विभिन्न स्थानों पर एक हजार मास्क वितरित किये गये। इस दौरान उनकी टीम ने लोगों को कोविड 19 की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क के आवश्यक उपयोग करने का भी आह्वान किया।
0 Comments