महामारी के चलते समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने पुलिस चौकी घाटवा में भेंट की सेनेटाइज मशीन

विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने पुलिस चौकी घाटवा में भेंट की सेनेटाइज मशीन
प्रदीप सैनी, दांता
घाटवा,23 अप्रैल, विश्वव्यापी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पुलिसकर्मी सहित अनेक कोरोना वॉरियर्स दिन- रात कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। पिछले कुछ समय के दौरान जिले के कुचामन, परबतसर क्षेत्र में महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाई गई तथा कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आने के चलते उनके परिवारों की चिंता बढ़ने लगी है। इस चिंताजनक विषय को देखते हुए आज पुलिस चौकी घाटवा में कोरोना से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए कस्बे में तैयार की गई सेनिटाइज मशीन 'सूरी शेखावत ग्रुप ऑफ मानवता घाटवा' के सदस्यों द्वारा कोरोना डिस्टेंस को मेन्टेन करते हुए सप्रेम भेंट की गई। इस मौके पर घाटवा के बालाजी बगीची वाले महाराज श्री श्री 108 श्री रामसुमरण दास जी, उपसरपंच महोदय सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मोहनलाल कुमावत, संग्राम सिंह राठौड़, एडवोकेट रमेश पारीक, नारायण राम कुमावत, समाजसेवी अर्जुन जांगिड़ सहित घाटवा के सूरी शेखावत ग्रुप ऑफ मानवता के सदस्य उपस्थित रहें।
         घाटवा पुलिस चौकी प्रभारी मदन गोपाल स्वामी ने बताया कि इस मशीन का परिणाम अच्छा दिखाई दे रहा है। इस मशीन से काफी हद तक शरीर सेनिटाइज हो जाता है। स्वामी ने इस प्रयास में योगदान देने वाली टीम के सभी सदस्यों के प्रति सराहना व्यक्त की तथा साथ ही खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोग कोरोना वॉरियर्स के प्रति चिंतित है। इसे देखकर कोरोना योद्धाओं में हौंसला बढ़ेगा। एडवोकेट रमेश पारीक द्वारा भी खतरनाक कोरोना जैसी महामारी को फैलने से बचने के लिए कस्बे के लोगों को यह सलाह दी गई कि हाथों, सीढ़ियों की रेलिंग्स, दरवाजों के हैंडलों, सामान्य उपकरणों आदि को सेनिटाइजर्स के साथ साफ किया जाए। अन्त में उपसरपंच महोदय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपस्थित लोगों से अपील की कि वे खुद की सुरक्षा के लिए फिजिकल डिस्टेंस मेनटेन के साथ- साथ परिवारजनों की सुरक्षा का ख्याल रखें साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुपालना करें।

Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
Good work dear 😘❤️ Jai Hind 🇮🇳🇮🇳