प्रिय सखी संगठन की मोनिका जैन, पंकज मोहिनी गोयल व उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने पक्षियों के लिये परिंडे बांधे

अजय कुमार विद्यार्थी:भरतपुर/डीग:
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉक डाउन के चलते आम लोगों के साथ साथ जीव जंतु पशु पक्षीयों के जीवन पर भी व्यापक प्रभाव नजर आ रहा है ।

 प्रशासन आम जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को हर संभव तरीके से कम करने का प्रयास करने में लगा हुआ है ताकि जनजीवन के साथ जीव जंतुओं का जीवन सामान्य बना रहे ।
डीग स्थित प्रिय सखी संगठन की अध्यक्ष मोनिका जैन एवं कोषाध्यक्ष पंकज मोहिनी गोयल ने उप जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने के लिये परिंडे बंधवा कर परिडे बॉधने के कार्य का शुभारम्भ किया ।


इस दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने कहा कि मानव तो अपने खाने पीने की  व्यवस्था स्वयं करने में सक्षम है परंतु भारतीय संस्कृति हर जीव जंतु पर दया के भाव रखती है पहले खाना बनाते समय पशु पक्षियों आदि के लिये भोजन निकालने के परम्परा थी ।
लेकिन वर्तमान में हम सबको मिलकर पशु पक्षी जीव जंतुओ का ख्याल रखना होगा ।

इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  परवीन बानू द्वारा न्यायालय भवन में मूक पक्षियों के लिए तपती गर्मी के मौसम में पेयजल अभाव को देखते हुए दाना पानी से भरे परिंडे बांधक पक्षीयो को राहत पहुंचाई ।

 उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए भामाशाह समाज सेवियो को पुनीत कार्य के लिये आगे आना चाहिए  ।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका ने नई तहसील परिसर में व विकास अधिकारी डॉ दीपाली शर्मा ने पंचायत समिति परिसर में परिंडे बांधकर कहा जल्दी ही इस कार्य को प्रत्येक पंचायत स्तर पर भी लोगों को प्रेरित कर कराया जाएगा । महिला सखी संगठन के अध्यक्ष मोनिका जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सखी संगठन की कार्यकर्ताओ द्वारा  कस्बे मे 50 से 60 परिंडा जगह जगह पेड़ों पर  बांधे बाऐ जाएंगे ।

Post a Comment

0 Comments