भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने डीसी को सौंपे मास्क व हेंड गलव्ज


गुरुग्राम:टीम अजेयभारत: शुक्रवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक ने अरनब भट्टाचार्य संस्थापक ङेवलपमेंट कंसोरटियम एनजीओ के साथ मिलकर करोना जैसी महामारी से ङटकर लड़ रहे अधिकारियों के लिए जिला उपायुक्त अमित खत्री को 300 एन-95 मास्क व 4500 हेंड गलव्ज दिए। रमन मलिक ने कहा कि सभी लोगों की जिन्दगी हमें बहुत कीमती है, ये हमारे असली सिपाही हैं। जो इस कठिन परिस्थितियों में परिवार से दूर रहकर ऑफिस में काम कर रहे हैं और जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। मलिक ने कहा कि मैं सभी लोगो को धन्यवाद करता हूं।

रमन मलिक ने उपायुक्त अमित खत्री से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को मानते हुए बुजुर्ग लोग जो खतरनाक बीमारी जैसे कैंसर से पीड़ित हैं और लॉकङाउन के चलते दवाई लेने बाहर नही जा पा रहे हैं, उन्हें किसी जवान एक्टिव कर्मचारी की जिम्मेदारी लगाकर उन्हें दवाई पहुंचाई जाए। जिससे कि इस कठिन समय में उनकी सहायता हो सके। रमन मलिक ने कहा कि हमारे सभी ङाक्टरों को सुरक्षा के मद्देनजर फेस शिल्ड उपलब्ध कराई जाए।क्योंकि इन लोगों की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है।

 रमन मलिक ने उपायुक्त अमित खत्री से सेकटर-5 व सेकटर-55 में हफ्ते मे दो बार सेनीटाईज व ङाक्टरों की टीम द्वारा चैकअप कराया जाए। इन इलाकों में करीब 70 हजारों लोग रहते हैं। रमन मलिक ने पत्रकारों द्वारा लोगों से आग्रह किया कि कृपया अपने घर पर रहे और लॉकङाउन का पूर्ण पालन करे।

Post a Comment

0 Comments