चिड़ावा की आपणी रसोई में सेवाभावी बन्दुओँ द्वारा 600 जरूरतमंदों को प्रतिदिन वितरण किया जा रहा है खाना
झुंझुनूं (रमेश रामावत) विश्व व्यापी कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलत सरकार द्वारा लगे लॉक डाउन के मध्यनजर जिले के लोहिया सीनियर सेकंडरी स्कूल चिड़ावा में संचालित आपणी रसोई ने शुरू की हुई है अभिनव पहल । आपणी रसोई की पहल स्वयं सेवाभावी बन्दुओँ द्वारा संचालित काबिले तारीफ पहल है । आपणी रसोई का एक ही पर्ण लॉक डाउन के अंतिम दिन तक जरूरतमंदों को वितरित करेंगे खाना । बतादे की लॉक डाउन में प्रभावित जरूरतमंदों के लिये 30 मार्च से लगातार सुबह शाम दोनों टाइम भोजन की व्यस्था की गई है । मास्क लगा कर सोशल डिस्टेंसींग की पालना करते हुए सेवाभावी लोगो द्वारा खाना तैयार किया जाता है तथा इसी अनुसार खाना वितरण किया जाता है । लोगो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खाने में चपाती, सब्जी व चावल दोनों टाईम ताजा तैयार किये जाते है । इस रसोई के माध्यम से नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है । सभी के सहयोग से चल रही इस रसोई के सभी स्वयंसेवको का प्रण है कि जब तक लोकडाउन चलेगा तब तक सेवा की जाएगी । इस सेवाभावी कार्य मे रामसिंह नेहरा, जगपाल सिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजकुमार राव, महेंद्र राव, जगदेव सिंह, प्रदीप नेहरा, सुनील सिद्गड, अविनाश राव, जगदीश हलवाई तथा महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष सचिव कन्हैया लाल लाठ, राकेश मान, मुकेश जांगिड़, दिनेश अडूकिया, ईशवर बुगालिया, कृष्ण जांगिड़, अनिल अग्रवाल, ओमप्रकाश बरवड़, सुरेंद्र पारीक, गौरव भगेरिया, सुरेश भालोठिया, संजय जांगिड़, पवन राठौड़, प्रमिल वर्मा, बाबूलाल, जगदीश वर्मा, सर्वेश तथा काफी लोगों के नेतृत्व में इस पुनीत कार्य को सफल किया जा रहा है
0 Comments