निगम के विकास अधिकारियों के संभागीय संघ ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड मे दिया आर्थिक सहयोग
राजसमन्द: आमेट; महेन्द्र वैष्णव: आज भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत विकास अधिकारियों के रजिस्टर्ड राष्ट्रीय संगठन की उदयपुर यूनिट ने अनुकरणीय व प्रेरणास्पद कदम उठाते हुए कोरोना से राज्य की जनता के बचाव कार्य मे आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
उदयपुर संभाग के महासचिव श्री बी आर वैष्णव ने सम्भागीय आयुक्त, उदयपुर श्री विकास सीतारामजी भाले को मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग निमित्त रुपये एक लाख आठ हजार का चेक सुपुर्द किया।उदयपुर सम्भाग के सभी 6 जिलो के विभिन्न स्थानों पर पदस्थ निगम के विकास अधिकारियों ने वर्तमान में व्याप्त वैश्विक महामारी के विरूद्ध मानवजाति के युद्ध मे फ्रंट लाइन वारियर्स पुलिस, डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षकगण और सफाईकर्मी इत्यादि की सुरक्षा के लिये संसाधन क्रय करने के उद्देश्य से स्वतःस्फूर्त धनराशि संग्रहित की थी।
अत्यंत गौरतलब है कि संग़ठन के प्रत्येक सदस्य ने इस पुनीत कार्य मे अपना हाथ बंटाया और इस प्रकार कुल संग्रहित धनराशि रुपये एक लाख आठ हजार रही।
सम्भागीय आयुक्त श्री विकास भाले जी ने नेशनल फेडरेशन की इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की और औरो के लिये इसे अनुकरण करने योग्य बताया।
श्री वैष्णव ने बताया कि इसके अतिरिक्त माननीय अध्यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम, मुम्बई एवम लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की अपील pmcares मद में भी सभी सदस्यों ने यथेष्ठ योगदान किया है।
श्री वैष्णव के साथ ट्रेजरर श्री कैलाश डोडिया और स्थानीय सचिव श्री विक्रम मेहता भी उपस्थित रहे।
Don't miss any important news about India and World
LIke and Share
https://www.facebook.com/pages/Ajeybharat/436212523123198
https://twitter.com/ajeybharatnews
https://www.youtube.com/channel/UCkIIj6QS45EJ
https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
https://www.ajeybharat.com
राजसमन्द: आमेट; महेन्द्र वैष्णव: आज भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत विकास अधिकारियों के रजिस्टर्ड राष्ट्रीय संगठन की उदयपुर यूनिट ने अनुकरणीय व प्रेरणास्पद कदम उठाते हुए कोरोना से राज्य की जनता के बचाव कार्य मे आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
उदयपुर संभाग के महासचिव श्री बी आर वैष्णव ने सम्भागीय आयुक्त, उदयपुर श्री विकास सीतारामजी भाले को मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग निमित्त रुपये एक लाख आठ हजार का चेक सुपुर्द किया।उदयपुर सम्भाग के सभी 6 जिलो के विभिन्न स्थानों पर पदस्थ निगम के विकास अधिकारियों ने वर्तमान में व्याप्त वैश्विक महामारी के विरूद्ध मानवजाति के युद्ध मे फ्रंट लाइन वारियर्स पुलिस, डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षकगण और सफाईकर्मी इत्यादि की सुरक्षा के लिये संसाधन क्रय करने के उद्देश्य से स्वतःस्फूर्त धनराशि संग्रहित की थी।
अत्यंत गौरतलब है कि संग़ठन के प्रत्येक सदस्य ने इस पुनीत कार्य मे अपना हाथ बंटाया और इस प्रकार कुल संग्रहित धनराशि रुपये एक लाख आठ हजार रही।
सम्भागीय आयुक्त श्री विकास भाले जी ने नेशनल फेडरेशन की इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की और औरो के लिये इसे अनुकरण करने योग्य बताया।
श्री वैष्णव ने बताया कि इसके अतिरिक्त माननीय अध्यक्ष, भारतीय जीवन बीमा निगम, मुम्बई एवम लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की अपील pmcares मद में भी सभी सदस्यों ने यथेष्ठ योगदान किया है।
श्री वैष्णव के साथ ट्रेजरर श्री कैलाश डोडिया और स्थानीय सचिव श्री विक्रम मेहता भी उपस्थित रहे।
Don't miss any important news about India and World
LIke and Share
https://www.facebook.com/pages/Ajeybharat/436212523123198
https://twitter.com/ajeybharatnews
https://www.youtube.com/channel/UCkIIj6QS45EJ
https://chat.whatsapp.com/ClaOhgDw5laFLh5mzxjcUH
https://www.ajeybharat.com
0 Comments