राजसमंद:महेंद्र वैष्णव:
भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा राजसमन्द में पदस्थापित विकास अधिकारी श्री बी आर वैष्णव ने इतिहास को दोहराते हुवे बीते वित्तीय वर्ष में भी पॉलिसी संख्या, बीमाधन एवं प्रथम प्रीमियम आय, नॉन सिंगल प्रीमियम, अभिकर्ताओं की संख्या, HNI sell इत्यादि समस्त विपणन घटकों पर विकास अधिकारियों के सम्भाग स्तरीय वरीयता में सिरमौर स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। यद्यपि कोरोना महामारी के कारण लागू हुवे लोक डाउन से प्रत्येक वित्तीय संस्थान की भांति निगम का भी मार्च के आख़री 12 दिनों का नव व्यवसाय कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
किन्तु इसके बावजूद श्री वैष्णव के नेतृत्व में कार्यरत अभिकर्ताओं ने अपनी अदम्य कार्य क्षमता का परिचय देते हुए लगभग 100 करोड़ बीमाधन की बिक्री कर क्षेत्र के लोगो को जीवन बीमा सुरक्षा कवच दिया है।साथ ही, राजसमन्द जैसी ग्रामीण शाखा से अपने सुयोग्य नेतृत्व में सर्वाधिक 5 अभिकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय व ख्यातिप्राप्त मानक MDRT की पात्रता के लिये क्वालीफाई करवा कर नया कीर्तिमान रचा है। भुदाण से श्री विजयसिंह राजपूत, बड़गांव से श्री अमरसिंह परमार बड़गांव, थोरिया से श्री भगवतीलाल रेबारी, खरनोटा से श्री मीठालाल गुर्जर और कोयला सेवन्त्री से श्री पर्वतसिंह खरवड़ इस वर्ष के अंत मे अमेरिका में आयोज्य सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।
श्री वैष्णव की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर मण्डल कार्यालय, उदयपुर से वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक श्री ओ पी जिलोवा, विपणन प्रबंधक श्री राकेश गौड़, प्रबंधक विक्रय श्री एम के दवे के साथ- साथ शाखा प्रबंधक राजसमन्द श्री राकेश राजोरा, शाखा प्रबंधक श्री विनोद बजाज एवम सहायक शाखा प्रबंधक श्री राजेश रेगर ने भी उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवम बधाई प्रेषित की। अभिकर्ताओं के अतिरिक्त उनके मित्रो, सहकर्मियों एवं सहकर्मियों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका उत्साह वर्धन किया। न केवल नवव्यवसाय बल्कि पॉलिसी धारकों की सेवा, विद्यमानता हितलाभ भुगतान, पॉलिसीज के परिपक्वता भुगतान, मृत्यु दावा भुगतान आदि क्षेत्रों में भी त्वरित व उत्कृष्ट सेवाएं मुहैया करवाने से पूरे क्षेत्र में उनकी बेहद लोकप्रिय छवि है।
भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा राजसमन्द में पदस्थापित विकास अधिकारी श्री बी आर वैष्णव ने इतिहास को दोहराते हुवे बीते वित्तीय वर्ष में भी पॉलिसी संख्या, बीमाधन एवं प्रथम प्रीमियम आय, नॉन सिंगल प्रीमियम, अभिकर्ताओं की संख्या, HNI sell इत्यादि समस्त विपणन घटकों पर विकास अधिकारियों के सम्भाग स्तरीय वरीयता में सिरमौर स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। यद्यपि कोरोना महामारी के कारण लागू हुवे लोक डाउन से प्रत्येक वित्तीय संस्थान की भांति निगम का भी मार्च के आख़री 12 दिनों का नव व्यवसाय कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
किन्तु इसके बावजूद श्री वैष्णव के नेतृत्व में कार्यरत अभिकर्ताओं ने अपनी अदम्य कार्य क्षमता का परिचय देते हुए लगभग 100 करोड़ बीमाधन की बिक्री कर क्षेत्र के लोगो को जीवन बीमा सुरक्षा कवच दिया है।साथ ही, राजसमन्द जैसी ग्रामीण शाखा से अपने सुयोग्य नेतृत्व में सर्वाधिक 5 अभिकर्ताओं को अंतरराष्ट्रीय व ख्यातिप्राप्त मानक MDRT की पात्रता के लिये क्वालीफाई करवा कर नया कीर्तिमान रचा है। भुदाण से श्री विजयसिंह राजपूत, बड़गांव से श्री अमरसिंह परमार बड़गांव, थोरिया से श्री भगवतीलाल रेबारी, खरनोटा से श्री मीठालाल गुर्जर और कोयला सेवन्त्री से श्री पर्वतसिंह खरवड़ इस वर्ष के अंत मे अमेरिका में आयोज्य सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।
श्री वैष्णव की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर मण्डल कार्यालय, उदयपुर से वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक श्री ओ पी जिलोवा, विपणन प्रबंधक श्री राकेश गौड़, प्रबंधक विक्रय श्री एम के दवे के साथ- साथ शाखा प्रबंधक राजसमन्द श्री राकेश राजोरा, शाखा प्रबंधक श्री विनोद बजाज एवम सहायक शाखा प्रबंधक श्री राजेश रेगर ने भी उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवम बधाई प्रेषित की। अभिकर्ताओं के अतिरिक्त उनके मित्रो, सहकर्मियों एवं सहकर्मियों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका उत्साह वर्धन किया। न केवल नवव्यवसाय बल्कि पॉलिसी धारकों की सेवा, विद्यमानता हितलाभ भुगतान, पॉलिसीज के परिपक्वता भुगतान, मृत्यु दावा भुगतान आदि क्षेत्रों में भी त्वरित व उत्कृष्ट सेवाएं मुहैया करवाने से पूरे क्षेत्र में उनकी बेहद लोकप्रिय छवि है।
0 Comments