दैहशत फैला कर शराब की दुकान में हिस्सेदारी लेने के लीये की गई वारदात
झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में 24 घंटे में लूट व मारपीट के आरोपियों को किया गिरफ्तार । जिले के चिड़ावा थाना अंतर्गत गाँव अडुका-डालमियों की ढाणी में शराब की दुकान पर हुई लूट एवं सेल्समेन के साथ की गई मारपीट के आरोपियों को चिड़ावा पुलिस ने किया गिरफ्तार। चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रशाद शर्मा ने बताया की शराब की दुकान का सेल्समैन परिवादी बंशीलाल पुत्न मातुराम जाति मेघवाल निवासी अरडावता ने 9 मई को थाने में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की मैं वर्तमान में अडुका-डालमियों की ढाणी गांव की शराब की दुकान पर सेल्समेन हॅूँ। में दोपहर में लगभग 1.30 पर दुकान में बैठा था तभी दुकान पर चौहानो की ढाणी निवासी तेजा राजपुत व भापर निवासी रमेश और तीन चार अन्य युवक RJ18 TA 2828 नंबर की ईओन गाड़ी लेकर आये तथा आते ही मेरे साथ गाली गलोच व मारपीट शुरू कर दी, तथा ठेकेदार का नाम लेकर उसको मां बहनो की गालियां देने लगे ओर कहा कि दुकान को नहीं चलने देगे हमारे ढिल्लू भाई को 20 फीसदी दुकान की कमाई में हिस्सा देना पडेगा तभी दुकान चलने देगे नहीं तो यहां गोली चलेगी ओर मर्डर भी होगा साथ ही यह भी कहॉ की ट्रेलर तो घरडाना व झुन्झुनू एरिया में देख ही लिया होगा वो भी हमारे ही आदमी थे। तुम भी यहां से यह नौकरी छोडकर भाग जा नहीं तो फालतू में मारा जायेगा उन लोगो ने मेरे साथ मारपीट करके जाते समय जबरन एक पेटी अंग्रेजी शराब व कुछ बोतले ओर तीन पेटी देशी शराब की उठा ले गये । उक्त रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन में तथा चिड़ावा डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीयो को चिन्हित कर धर पकड़ शरू की गई तथा विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर मुलजिमो को घटना के 24 घण्टो के अन्दर गिरफतार कर लििया तथा लूटी गई शराब की पेटियां तथा वारदात में काम मे ली गई गाड़ी को किया जप्त । गिरफ्तार तीनो आरोपी रमेश जाट पुत्र गुरूदयाल जाति जाट उम्र 30 वर्ष निवासी सेडू की ढाणी थाना पिलानी व प्रदीप पुत्र विधाधर जाट जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी सेडू की ढाणी थाना पिलानी तथा रमेश जाट पुत्र रामसिंह जाति जाट उम्र 35 वर्ष निवासी भापर थाना सुरजगढ ओर तेजसिंह उर्फ तेजा पुत्र भीमसिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल निवासी चौहानो की ढाणी थाना चिड़ावा को एक्ट 143,341,323,427,382 भादस में गिरफ्तार कर आरोपियों से अनुशंधान जारी है ।
मुलजिमानो ने पूछताछ मे बताया की शराब ठेके मे हिस्सा मिलाने के लिए ठेकेदार व सैल्समैन से मारपीट कर जबरदस्ती भय दिखाकर दैहशत फैलाना चाहते थे । फिलहाल आरोपियों से अनुशंधान जारी है ।
0 Comments