राजस्थान- अलवर के अस्पताल में शव को लेकर गफलत का मामला आया सामने

अलवर के अस्पताल में शव को लेकर गफलत का मामला आया सामने । अस्पताल प्रशासन पर डेड बॉडी बदलने का लग रहा है आरोप ।
राजस्थान के अलवर से इस वक़्त की सबसे बडी खबर ।
अलवर कबीर कॉलोनी निवासी दीपक और सोनू प्रजापत ने अस्पताल प्रशासन पर घमबीर आरोप लगाते हुए कहाँ है कि उनके पिता के शव को बदल दिया गया है। दोनों भाइयों का कहना है कि उनके पचपन वर्षीय पिता पप्पूराम प्रजापत को सांस की बीमारी के चलते सामान्य चिकित्सालय में तीन मई को करीब दस बजे भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने मृतक के परिजनों से कहा कि कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद 6 मई को शव दिया जाएगा । लेकिन परिजन आज 6 मई को जब अस्पताल पहुंचते तो उन्हें उनके पिता पप्पूराम प्रजापत का शव नहीं मिला। मृतक के बेटों का आरोप है कि उनके पिता का शव शायद किसी ओर को दे दिया गया है जिसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया होगा। परिजनों का कहना है की हमारी डेडबॉडी ले गये अन्य कोई देहरादून वासी ।  बतादे की इधर अलवर वाली बॉडी के परिजनों ने देहरादून वाली डेडबॉडी को देखा तो लेने से किया इंकार । फिलहाल परिजन अस्पताल में मौजूद है और अस्पताल प्रशासन से शव दिलाने की मांग कर रहे है। 

Post a Comment

0 Comments