कौशल शर्मा, सवांदाता
चूरू जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीजो का आंकड़ा पहूंचा 19 पर, आज एक और पोजिटिव केस मिला सरदारशहर में अलर्ट मोड पर है चूरू जिले का चिकित्सा महकमा । बतादे की चूरू जिले में कोरोना पोजिटिव की संख्या में पिछले दो दिनों में इजाफा होता जा रहा है आज सरदारशहर में एक और व्यक्ति कारोना पोजिटिव पाया गया है। हम यहां बतादें की अब तक 19 संक्रमित जिले में पाए जा चुके है जिनमें से अब 4 पोजिटिव हैं। चिकित्सा महकमे की अगर बात करें तो डॉक्टर एफएच गौरी ने बताया कि डॉक्टर्स की टीमें संपर्क में आए व्यक्तियों के अलावा बाहर से पहूंचे लोगों की युद्ध स्तर पर स्क्रीनिंग कर रही है। दूसरी जांच होने तक संस्थागत कोरोंटाईन में रखा जा रहा है। ताकि संक्रमण फैलने से बचा जा सके।
0 Comments