कौशल शर्मा, चूरू
चूरू- असहाय लोगों की मदद के लिए 2 लाख का चैक, गरीबों के लिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को दिया चेक ।जरूरत मन्द परिवारों के लिए भामाशाह सांवरमल बजाज ने की आर्थिक मदद ।गरीबों की मदद के लिए भामाशाह सांवरमल बजाज ने 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को दो लाख रुपये गरीब परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए दिए हैं। राठौड़ ने कहा कि भामाशाहों द्वारा गरीबों के लिए की जा रही मदद के लिए आभार जताया साथ ही इस पुनीत कार्य की सराहना भी की। इस मौके पर गोपी हारित, चंद्रप्रकाश ढंड, रामरतन बजाज, राजेश बजाज आदि मौजूद रहे।
बाईट- राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष, विधानसभा।
0 Comments