कौशल शर्मा, चूरू सवांदाता
चूरू पुलिस ने लोकडाउन में वसुला लगभग 21 लाख रुपयों का जुर्माना साथ ही दो हजार से अधिक वाहन किए सीज । चूरू एसपी तेजस्वीनी गौतम के निर्देशन में जिले भर में लोकडाउन के दौरान नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने अब तक करीबन 21 लाख रूपये का जुर्माना वसुला है, साथ ही इसके अलावा दो हजार से अधिक वाहनों को सिज भी किया गया है। बतादें की एसपी तेजस्वीनी गौतम के द्वारा लोक डाउन में कानून का उलंघन करने वालों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाकर ना केवल सरकारी रिवेन्यू बढ़ाई बल्कि लोगों को घरों में रखने के लिए कड़े कदम उठाते हुए वाहनों को सिज भी किया, ताकि बाजारों में अनावश्यक भीड़ न हो। एसपी गौतम ने बताया कि मास्क नही पहनने वालों के खिलाफ कार्यवाही बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिए गए है ताकि महामारी को फैलने से देश प्रदेश को बचाया जा सके।
0 Comments