कौशल शर्मा, चूरू
गोसेवा: भामाशाह सातड़ेवाला ने गोशाला में भेंट किए 25 क्विंटल तरबूज, लॉकडाउन के बाद से निरंतर जारी है गोसेवा का प्रकल्प ।
चूरू शहर में हनुमानगढ़ी बालाजी धाम के पास श्री कृष्ण गोरक्षा संस्थान की ओर से संचालित हनुमानगढ़ी गोसवा धाम में रविवार को समाजसेवी भगवानदास विजयकुमार सातड़ेवाला ने 25 क्विंटल तरबूज भेंट किए।
गौरतलब है कि लॉकडाउन की शुरुआत से गोसेवा में जुटे भामाशाह सातड़ेवाला ने भानीनाथ आश्रम नंदी शाला के बाद लगातार दूसरे दिन हनुमानगढ़ी गो सेवा धाम में गायों के भोजन के लिए तरबूज भिजवाए। इससे पहले शनिवार को नंदी शाला में 27 क्विंटल से अधिक तरबूज भेंट किए गए थे। गोशाला के रामावतार लोहिया ने कहा कि गो सेवा में अग्रणी सातड़ेवाला परिवार ने विधायक राजेंद्र राठौड़ की प्रेरणा से तरबूज भेंट किए हैं। विजय सातड़ेवाला इससे पहले भी समय-समय पर गोशाला में आर्थिक सहयोग करते रहे हैं। संचालन समिति के शैलेंद्र दाधीच व किशोर सैनी ने सातड़ेवाला परिवार का आभार जताया।
गोसेवा: भामाशाह सातड़ेवाला ने गोशाला में भेंट किए 25 क्विंटल तरबूज, लॉकडाउन के बाद से निरंतर जारी है गोसेवा का प्रकल्प ।
चूरू शहर में हनुमानगढ़ी बालाजी धाम के पास श्री कृष्ण गोरक्षा संस्थान की ओर से संचालित हनुमानगढ़ी गोसवा धाम में रविवार को समाजसेवी भगवानदास विजयकुमार सातड़ेवाला ने 25 क्विंटल तरबूज भेंट किए।
गौरतलब है कि लॉकडाउन की शुरुआत से गोसेवा में जुटे भामाशाह सातड़ेवाला ने भानीनाथ आश्रम नंदी शाला के बाद लगातार दूसरे दिन हनुमानगढ़ी गो सेवा धाम में गायों के भोजन के लिए तरबूज भिजवाए। इससे पहले शनिवार को नंदी शाला में 27 क्विंटल से अधिक तरबूज भेंट किए गए थे। गोशाला के रामावतार लोहिया ने कहा कि गो सेवा में अग्रणी सातड़ेवाला परिवार ने विधायक राजेंद्र राठौड़ की प्रेरणा से तरबूज भेंट किए हैं। विजय सातड़ेवाला इससे पहले भी समय-समय पर गोशाला में आर्थिक सहयोग करते रहे हैं। संचालन समिति के शैलेंद्र दाधीच व किशोर सैनी ने सातड़ेवाला परिवार का आभार जताया।
0 Comments