क्वॉरेंटाइन सेंटर से 28 प्रवासी हुए होम क्वॉरेंटाइन

क्वॉरेंटाइन सेंटर से 28 प्रवासी हुए होम क्वॉरेंटाइन

महेंद्र वैष्णव: राजसमन्द :आमेट उपखंड ग्राम पंचायत आगरिया  के  क्वॉरेंटाइन सेंटर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया तथा राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय आगरिया पर ठहरे हुए प्रवासी जिन्होंने अपने आइसोलेशन की समयावधि पूर्ण कर ली ।

उनको चिकित्सा विभाग और कन्ट्रोल रूम के दिशा-निर्देशों के अनुसार अगले 14दिनो के लिए उनके गार्जियन के शपथ के आधार पर होम आइसोलेशन रहने की पाबंदी हेतु ।यहां से इनके द्वारा बाण्ड भर ने के पश्चात। चिकित्सा विभाग कि टीम के द्वारा इनकी स्क्रीनिंग कि गई।  स्क्रीनिंग ए एन एम पुष्पा शर्मा और कंचन गिरी ने कि। सभी का तापमान ओर स्वास्थ्य से पुर्ण रूप से सन्तुष्ट होने पर जिनकी अवधि पुर्ण हो गई उन सभी को पी ई ई ओ सुमन प्रकाश पालीवाल ने होम आइसोलेशन के लिए प्रेरित कर विधालय से विदा किया।इस दौरान ग्राम पंचायत के उप सरपंच हरीओम सिंह राठौड़ अध्यापक शदीक मोहम्मद, कुलदीप पारीक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी मनोहर सिंह, प्रेम सिंह ग्रामीण पुष्कर वर्मा ,शम्भु सिंह, पारसमल सुथार,  महेन्द्र वैष्णव,पवन दास वैष्णव, आदि ने जानें वाले व्यक्तियों पर पुष्प वर्षा कर  के विदा किया। सभी ने ईश्वर का  आभार जताया कि ईश्वर ने सभी को सकुशल रखा। ग्राम वासियों में से चुन्नी लाल कुमावत, कमलेश कुमावत, सुरज कुमावत, गोपिलाल कुमावत, बद्री लाल कुमावत, दिनेश ,बद्री लाल जाट, कन्हैया लाल कुमावत,

खुद प्रवासी हो कर भी सामग्री पुहचाई आगरिया क्वारन्टीन सेंटर पर

 प्रवासी व्यक्तियों के लिए भोजन व्यवस्था हेतु किशन लाल पिता नेना लाल कुमावत दुवारा
1 क्विटल आटा 30 kg चना दाल 30 चावल 5 kg नमक 2 तेल टिन 3kg मिर्च 1kg जीरा राई आदि मसाला सहित 50kg सब्जी
आदि सामग्री भेंट की इस महामारी से लड़ने के लिए दान किया गया।
किसन कुमावत खुद प्रवासी हैं जो
सुनील बाल निकेतन विद्यालय आमेट में क्वारन्टीन सेंटर पर है

Post a Comment

0 Comments