चूरू के फोगां में युवक के साथ मारपीट, भालेरी थाने में 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज



फोगां में युवक के साथ मारपीट का मामला, भालेरी पुलिस थाने में  2 नामजद सहित 3 लोगो के खिलाफ एफआईआर।
कौशल शर्मा, चूरू
चूरू जिले के फोगा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है दुदाराम फोगा गांव का अपने घर पर सामान लेकर पहुंचा, इसी दौरान उसी के पड़ोसी आसाराम व उसका पुत्र व उसकी पत्नी तथा एक अन्य व्यक्ति ने दुदाराम, लाल चंद्र, अशोक पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया इस दौरान अशोक व दुदाराम मौके से भाग गए लेकिन लालचंद को उन्होंने पकड़ लिया और घर के अंदर घसीट कर ले गए घर के कमरे में ले जाकर उन्होंने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की उसका वीडियो बनाया और वीडियो भी वायरल कर दिया इसी दौरान मारपीट के समय मौके से भागकर गए अशोक व दुदाराम ने भालेरी पुलिस को सूचना दी भालेरी पुलिस ने तुरंत ही फोगा गांव पहुंची और आसाराम के घर के कमरे में पड़े हुए गंभीर घायल लालचंद को चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है पुलिस ने आसाराम व उसकी पत्नी, पुत्र तथा 1 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है घायल अशोक ने बताया कि  जब वह दुदाराम के घर पर समान उतार रहे थे उसी दौरान अचानक इन  लोगों ने हमला बोल दिया सरियों व लट्ठों से उन्होंने हमला बोला जिस पर अशोक के दो-तीन जगह शरीर पर चोट लगी है दुदाराम के की भी चोट लगी यह दोनों फरार हो गए थे और पुलिस को सूचना दी लालचंद को यह लोग घर के अंदर घसीट कर ले गए थे
अस्पताल में भर्ती लालचंद ने बताया कि जब दुदाराम के घर सामान लेकर पहुंचे थे सामान उतारने लगे उसी दौरान उन्होंने गाड़ी पर लट्ठों से वार किया और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसे घसीट कर आसाराम आसाराम का लड़का उसकी पत्नी और एक अन्य राजेंद्र नामक व्यक्ति उसे घसीट कर घर में ले गए और घर के कमरे में उसके साथ बेरहमी से मारपीट की है इससे वह बेहोश हो गया था फिर वीडियो वायरल हुआ है। लालचंद का मारपीट करने वाले लोगों ने वीडियो वायरल किया है

भालेरी पुलिस थाने के एएसआई विजेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह फोगा गांव पहुंचे और आसाराम के घर पर गंभीर रूप से घायल पड़े लालचंद को तुरंत चूरू के राजकीय  डिब्बी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है  वह बयान देने की स्थिति में नहीं था उसके भाई दुदाराम ने चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है

बाइट- विजेंद्र शर्मा, एएसआई, पुलिस थाना, भालेरी, चूरू।

Post a Comment

0 Comments