कौशल शर्मा, चूरू
आज दिनांक 16 मई 2020 को उपनेता प्रतिपक्ष व विधायक राजेन्द्र राठौड़ की प्रेरणा से विधायक आवास पर भामाषाह भगवानदास विजयकुमार सातड़ेवाला ने 51 क्वीटल तरबूज खण्डवा, जासासर की गौषालाओ के लिए प्रदान किये। 51 क्वीटल तरबूज से भरी गाड़ियों को उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने खण्डवा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाषचंद व जासासर क सुबेदार उम्मेदसिंह को गांवों की गौषालाओं में वितरण के लिए प्रदान किये। इस अवसर पर विधायक राठौड़ ने गांव के प्रवासी श्रमिको के लिए चरणपादुकाऐं भी प्रदान की । इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि हम सभी भाजपा परिवार के लोग भामाषाहों के सहयोग से पिछले 50 दिनो से लगातार चूरू के हर ग्राम पंचायत में जरूरतमंदं लोगो तथा पशु पक्षियों के लिए खाध्यान की व्यवस्था कर रहे है। श्री राठौड़ ने बताया कि इस दौरान लगभग सवा करोड़ रू से ज्यादा की राषि खर्च करके लोगो व पशु पक्षियों के लिए सहायतार्थ सामग्री पहुचाई जा चुकी है तथा विधायक कोष से भी हमने लोगो की सहायता के लिए राषि उपलब्ध करवाई है इसी क्रम में चूरू में कोई भुखा ना सोए इस अभियान के तहत सोमवार से विधायक कोष से 25 लाख रू की लागत से बाहर से आए हुऐ प्रवासी लोगो के लिए खाध्यान की व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी। गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में उपनेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में लगातार भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्यो में लगे हुऐ है, इसके तहतलहर फुटवियर कम्पनी के दानदाता राजकुमार अग्रवाल, रमेषचन्द्र अग्रवाल के सौजन्य से 6100 चरणपादुकाऐं प्रवासी श्रमिको को वितरित की गई है, तथा लगभग एक हजार पक्षियों के लिए शहर के विभिन्न स्थानो पर परिण्डे लगाये गये है, तथा चूरू शहर सहित पुरे विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी में पशुओ के लिए तरबूज पत्तागोबी, धीया (लोकी) वितरित की गई है। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, पवन बगड़िया, मुरलीधर उंटवालिया, आई.टी.सहसंयोजक सुरेष मिश्रा, चन्द्रप्रकाष शर्मा, पार्षद धनष्याम अलवरिया, असलम डायर आदि कार्यकर्ता व भामाषाह उपस्थित थे।
आज दिनांक 16 मई 2020 को उपनेता प्रतिपक्ष व विधायक राजेन्द्र राठौड़ की प्रेरणा से विधायक आवास पर भामाषाह भगवानदास विजयकुमार सातड़ेवाला ने 51 क्वीटल तरबूज खण्डवा, जासासर की गौषालाओ के लिए प्रदान किये। 51 क्वीटल तरबूज से भरी गाड़ियों को उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने खण्डवा के पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाषचंद व जासासर क सुबेदार उम्मेदसिंह को गांवों की गौषालाओं में वितरण के लिए प्रदान किये। इस अवसर पर विधायक राठौड़ ने गांव के प्रवासी श्रमिको के लिए चरणपादुकाऐं भी प्रदान की । इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि हम सभी भाजपा परिवार के लोग भामाषाहों के सहयोग से पिछले 50 दिनो से लगातार चूरू के हर ग्राम पंचायत में जरूरतमंदं लोगो तथा पशु पक्षियों के लिए खाध्यान की व्यवस्था कर रहे है। श्री राठौड़ ने बताया कि इस दौरान लगभग सवा करोड़ रू से ज्यादा की राषि खर्च करके लोगो व पशु पक्षियों के लिए सहायतार्थ सामग्री पहुचाई जा चुकी है तथा विधायक कोष से भी हमने लोगो की सहायता के लिए राषि उपलब्ध करवाई है इसी क्रम में चूरू में कोई भुखा ना सोए इस अभियान के तहत सोमवार से विधायक कोष से 25 लाख रू की लागत से बाहर से आए हुऐ प्रवासी लोगो के लिए खाध्यान की व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी। गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में उपनेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में लगातार भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्यो में लगे हुऐ है, इसके तहतलहर फुटवियर कम्पनी के दानदाता राजकुमार अग्रवाल, रमेषचन्द्र अग्रवाल के सौजन्य से 6100 चरणपादुकाऐं प्रवासी श्रमिको को वितरित की गई है, तथा लगभग एक हजार पक्षियों के लिए शहर के विभिन्न स्थानो पर परिण्डे लगाये गये है, तथा चूरू शहर सहित पुरे विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी में पशुओ के लिए तरबूज पत्तागोबी, धीया (लोकी) वितरित की गई है। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, पवन बगड़िया, मुरलीधर उंटवालिया, आई.टी.सहसंयोजक सुरेष मिश्रा, चन्द्रप्रकाष शर्मा, पार्षद धनष्याम अलवरिया, असलम डायर आदि कार्यकर्ता व भामाषाह उपस्थित थे।
0 Comments