मेयर मधु आजाद ने वार्ड-6 में किया पेयजल लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास
- अतिरिक्त निगमायुक्त महाबीर प्रसाद तथा निगम पार्षद अनूप सिंह सहित वार्ड के गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
- कार्य करने वाली एजेंसी को फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा कोविड-19 से बचाव उपाय सुनिश्चित करने के दिए आदेश
गुरुग्राम, 1 मई। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने शुक्रवार को वार्ड-6 में पेयजल लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। उनके साथ अतिरिक्त निगमायुक्त महाबीर प्रसाद तथा निगम पार्षद अनूप सिंह सहित वार्ड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शिलान्यास के मौके पर मेयर ने कार्य करने वाली एजेंसी को निर्देश दिए कि वह कार्य करने वाले मजदूरों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखे तथा कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए। मेयर ने कहा कि कोविड-19 से बचाव करना बहुत ही जरूरी है।
मेयर ने वहां उपस्थित कामगारों को मजदूर दिवस की बधाई भी दी तथा कहा कि राष्ट्र निर्माण में मजदूरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप अपना एवं अपने परिवार का बचाव इस महामारी के दौरान करें। इसके लिए कार्य के दौरान एक-दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें तथा मास्क का इस्तेमाल करें। अपने हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें तथा अपने हाथों को साबुन से धोएं। उन्होंने कार्य करने वाली एजेंसी को कामगारों के लिए सेनिटाइजर उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।
Please like and share Ajeybharat.com
0 Comments