लाकडाउन के 62 वें दिन खुला रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर

ट्रेनों के टिकट की बुकिंग अब आरक्षण काउंटर से भी होगी

लाकडाउन के 62 वें दिन खुला रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर

एक जून से चलने वाली ट्रेनों के टिकट की बुकिंग रेल आरक्षण काउंटर आईआरसीटीसी से होगी

विवेक श्रीवास्तव:पीडीडीयूनगर(चंदौली)।: देश में बढ़ रहे वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया था। जिसकी वजह से कभी ना रुकने वाले रेल के पहिए भी पूरी तरीके से थम गए थे एक बार पुनः रेल प्रशासन ट्रेनों के परिचालन को गति देने में जुटा है।यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पिछले दिनों 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था। आगामी एक जून से देशभर में 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। इस दौरान ईसीआर जोन में 31 व डीडीयू जंक्शन से 16 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन होगा। शुक्रवार से सभी टिकट आरक्षण काउंटर को भी खोल दिया गया है।

बताते चले कि एक जून से चलने वाली ट्रेनों की बुकिंग पहले आईआरसीटीसी के साइड पर शुरू हुई शुक्रवार को रेलवे ने सभी आरक्षण काउंटरों को भी खोल दिया गया। जिसके बाद आरक्षण काउंटरों से भी टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। रेल प्रशासन ने 22 मार्च से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया था।इससे देशभर में यात्रियों का आवागमन ठप हो गया था।

हालांकि यात्रियों के परेशानी को देखते हुए 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है इसमें डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस शामिल थी।वहीं यात्रियों की असुविधा बढ़ते देख रेल प्रशासन ने आगामी एक जून से देशभर में 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है जिसमें 16 जोड़ी ट्रेनें डीडीयू जंक्शन होकर गुजरेंगे यहाँ से दिल्ली ,सिकंदराबाद,मुंबई,पुणे,अहमदाबाद,जोधपुर, बेंगलुरू, डिब्रूगढ़,अलीपुरद्वार,पटना,दानापुर, राजगीर के लिए ट्रेने मिलेंगी।

Post a Comment

0 Comments