ब्राहमणो की ढाणी के ग्रामीण बने भामाशाह 64 क्विंटल गेंहु गरीब जरूरतमंदों के लिये किया दान


ब्राहमणो की ढाणी के ग्रामवासी बने भामाशाह, कोरोना प्रभावित लोगों को 64 क्विंटल गेंहु अनाज का किया सहयोग ।
मिट्टी से जुड़े किसानो ने कोरोना प्रभावितो लोगो का किया अद्भुत सहयोग ।
झुंझुनूं ( रमेश रामावत ) जिले के चिड़ावा क्षेत्र के नजदीक ब्राहमणो की ढाणी के नाम से विख्यात ढाणी के दानवीर ग्रामवासी किसानों ने वो कर दिखाया जो बड़े से बड़े कस्बेवासी भी नही कर सके । सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गाँव ब्राहमणो की ढाणी (देवरोड) के ग्रामवासियों ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन के मध्यनजर जरुरतमंदो को दिया अद्भुत काबिले तारीफ सहयोग । सम्पूर्ण ग्रामवासी युवाओं, किसानों एवं बुजुर्गों ने गरीबों तथा जरूरमंदो के लिये अपने खुद के हिस्से में से 64 क्विंटल गेंहु अनाज उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ को सौपा । बुधवार को ब्राहमणो की ढाणी के प्रबुद्ध नागरिक व युवा साथीयो ने सरकार की एडवाजरी का पूर्ण पालन करते हुए गाँव के ही विख्यात पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा मंदिर में सहयोग कार्यक्रम रखा गया । जिसमे चिड़ावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रशाद शर्मा, सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाष पूनिया, नायब तहसीलदार सतीश राव व नायब तहसीलदार नीरज कुमारी की उपस्थिति में गाँव के प्रबुद्ध नागरिको ने एसडीएम अभिलाष पूनिया को 64 क्विंटल गेंहु अनाज सौपा। जिसे सूरजगढ़ क्षेत्र में कोरोना से प्रभावित लोगो के सहयोग में काम लिया जायेगा । एसडीएम ने गाँव के इस सहयोग कार्य की प्रसंशा की तथा अन्य लोगो को इस सहयोग कार्य से प्रेरणा लेकर सहयोग करने हेतु की अपील । एसडीएम पूनिया ने समस्त ग्रामवासियों का आभार जताते हुए बताया की क्षेत्र में किसी भी जरूतमंद को भूखा नही सोने दिया जायेगा । सरकार के साथ साथ भामाशाहो व किसानों का भी सहयोग जरूरतमंदों के साथ है ।

Post a Comment

0 Comments