कैनविन संस्था द्वारा एम्बुलेंस के बाद अब घर बैठे डॉक्टर्स से फ्री ऑन कॉल लें सलाह

-इसके साथ ही ब्लड डोनर्स का ऑनलाइन गु्रप भी बना रहे। 
-24 घंटे 7 दिन ब्लड की सेवाएं रहेंगी जारी। 
-कैनविन संस्था के कार्यक्षेत्र में अब दो सेवाएं और जुड़ी। 
-शुरुआत में 16 डॉक्टर्स का जारी की गई सूची। 


गुरुग्राम। चिकित्सा के क्षेत्र में माइल स्टोन स्थापित कर चुकी कैनविन संस्था ने अब दो और सेवाएं शुरू की हैं। इसमें डॉक्टर्स से ऑन कॉल परामर्श और ब्लड का ऑनलाइन ग्रुप बनाकर 24 घंटे 7 दिन सेवाएं दी जाएंगी। हालांकि ब्लड डोनेशन को लेकर संस्था पहले से काम कर भी रही है। अब और भी प्रभावी तरीके से ये सेवाएं दी जाएंगी। गुरुवार को यहां सिविल सर्जन कार्यालय से इन्हें लांच किया गया। शुरुआत में 16 डॉक्टर्स की सूची जारी की गई है।

स्वस्थ भारत की उम्मीद टैग लाइन के साथ कैनविन संस्था दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ केयर के क्षेत्र में कार्यरत है। कोरोना संक्रमण कोविड19 के दौर में संस्था द्वारा कई तरह से समाज में सेवाएं निशुल्क दी जा रही हैं। गुरुवार को संस्था की ओर से दो नई सेवाएं शुरू की गई हैं। इसमें ऑन कॉल डॉक्टर्स से परामर्श (टैली कंसलटेंसी) एक सेवा है। इसके लिए 16 डॉक्टर्स द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। ये सभी डॉक्टर्स अलग-अलग बीमारियों के स्पेशलिस्ट हैं। कोई भी व्यक्ति इन डॉक्टर्स से सम्पर्क करने के लिए कैनविन संस्था के हेल्पलाइन नंबर-9654000098 जारी किया गया है। इस नंबर पर अप्वायंटमेंट ले सकते हैं। इसके बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक दो घंटे सभी 14 डॉक्टर्स ऑन कॉल चिकित्सा सेवाएं देने को उपलब्ध रहेंगे। नई सेवा की लाॅचिंग के मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, जिला निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, जिला उपाध्यक्ष परीक्षित भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, CMO डा. जेएस पूनिया, डिप्टी सीएमओ डा. अनुज गर्ग आदि मौजूद रहे। इस सेवा को शुरू करने में आर्टेमिस अस्पताल से मैनेजर फरीद खान का इसमें काफी सहयोग रहा है।

कैनविन का काम अतिसराहनीय: सीएमओ
गुरुग्राम के सीएमओ डा. जेएस पूनिया ने इस सेवा की लांचिंग के समय कहा कि कैनविन संस्था का काम अतिसराहनीय है। पहले दवा और ब्लड की सेवाएं संस्था द्वारा लगातार दी जा रही हैं और अब लोगों को लॉकडाउन में ऑन कॉल मेडिकल परामर्श की सुविधा की शुरुआत करके जनहित का कार्य किया है।

कैनविन लंबे समय से समाजसेवा में है सक्रिय: भूपेंद्र चौहान:-
इस मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि कैनविन संस्था समाजसेवा में लंबे समय से सक्रिय है। चिकित्सा सेवाओं को बड़े पैमाने पर संस्था कर रही है। लॉकडाउन के बीच दवाओं की होम डिलीवरी करना बहुत ही बढिय़ा काम किया गया है। ऐसे संकट में संस्था ने जनता की उन जरूरतों को पूरा किया है, जो कि बहुत जरूरी थी। बुजुर्गों, बीमारों को घर पर बैठे दवाएं पहुंचाना अपने आप में पुण्य का काम है। 

आमजन को सेवाओं का मिलेगा लाभ: सुमेर तंवर
बीजेपी जिला निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर तंवर ने इस मौके पर कहा कि आमजन को कैनविन संस्था द्वारा मेडिकल क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं का लाभ मिल रहा है और नई सेवाओं से और भी अधिक लाभ होगा। लॉकडाउन में घरों से बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी। अपनी बीमारियों के बारे में डॉक्टर्स से ऑन कॉल परामर्श लेकर लोग लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने इसके लिए संस्था के प्रयासों की सराहना की। 
लॉकडाउन में पब्लिक को मिलेगा फायदा: डा. हरी गोयल
कैनविन संस्था की ओर से ऑन कॉल मेडिकल सेवाएं शुरू करने पर आर्टेमिस अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट डा. हरी गोयल ने कहा कि यह अच्छा प्रयास है। लॉकडाउन में कोई मरीज घर से नहीं निकल सकता तो इससे लोगों को सुविधा होगी। इमरजेंसी होने पर लोग इस हेल्पलाइन पर सलाह ले सकते हैं। अपनी पुरानी रिपोर्ट दिखा सकते हैं। ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल करके मरीज को देखा जाएगा। अधिक इमरजेंसी होती है तो फिर एडमिट करने पर भी विचार होगा।

हमारा प्रयास हर वर्ग को मिले सेवाएं: नवीन गोयल 
कैनविन संस्था के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि संस्था की यही प्रयास है कि कोरोना संक्रमण कोविड19 के इस काल में हर वर्ग को सेवाएं मिले। मेडिकल सेवाओं के लिए भी लोग परेशान थे। उन्होंने इस पर पूरा प्रोजेक्ट तैयार किया और उस पर काम करना शुरू किया। डॉक्टर से भी इस पर विचार किया। इसके बाद यह कार्यक्रम लांच किया गया है। संस्था का यही प्रयास है कि हर तरह की सेवाएं, सुविधाएं आमजन को प्रदान की जाएं। 

ब्लड को लेकर भी बड़े स्तर पर काम: डीपी गोयल
कैनविन के संस्थापक अध्यक्ष डीपी गोयल ने कहा कि अन्य सेवाओं के साथ अब ब्लड की सेवाओं को और भी प्रभावी तरीके से शुरू किया जा रहा है। इसके लिए सभी आरडब्ल्यूए से संपर्क करके परमानेंट ब्लड डोनर तैयार किए जा रहे हैं। उन सभी का डाटा ऑनलाइन किया जाएगा। विशेष तौर पर इसका पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर यह डाटा होगा। किसी भी समय, किसी भी दिन रक्त की कहीं पर जरूरत हो तो आसानी से मरीज को उपलब्ध हो सके। ऑन कॉल डॉक्टर्स की सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए संस्था ने पूरी तैयारी कर ली है। 

डॉक्टर्स के नाम व संपर्क नंबर:-
डा. हरी गोयल, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, आर्टेमिस अस्पताल - 9958715678
डा. नरेंद्र, आयुर्वेदिक - 7060202062
डा. अरुण गर्ग, कार्डियोलॉजिस्ट, पारस अस्पताल- 9958585347
डा. पवन कुमार सिंह, कैंसर एंड बोन मैरो विशेष- 9717532903
डा. आशु कुमार जैन, पेन मेडिसिन - 9871032917
डा. हिमांशु त्यागी, ऑथोपेडिक- 9654095717
डा. अतुल शर्मा, गैस्ट्रोंट्रोलॉजिस्ट- 7042300730
डा. अमित कुमार चौरसिया, कार्डियोलॉजिस्ट- 9910643755
डा. कृष्णा सोनी, जनरल फिजिशियन - 9911383752
डा. एलके त्रिपाठी, नेफ्रोलॉजिस्ट- 9810640542
डा. मनु बोरा, ऑर्थोपेडिक्स- 8826565585
डा. विजय वर्मा, ईएनटी- 9654548324
डा. राघव डीएनबी, ऑन्कोलॉजिस्ट- 9999214284
डा. सिद्धार्थ, रेमोटोलॉजिस्ट- 7899097387
डा. डिम्पल मित्तल, सीनियर गायनीकोलॉजिस्ट- 9718053760

Post a Comment

0 Comments