दांतारामगढ़ में भगवान नृसिंह की जयंती मनाई

दांतारामगढ़ में भगवान नृसिंह की जयंती मनाई ।

प्रदीप सैनी, दांता
दांतारामगढ़ (सीकर) भगवान नृसिंह का प्राकट्य दिवस को भक्तों ने पूर्ण भक्तिभाव व परम्परागत तरीके से नृसिंह जयंती के रुप में मनाया। दांता के तालाब रोड़ पर स्थित श्री नृसिंह मंदिर में भगवान नृसिंह की प्रतिमा का भव्य व आकर्षक श्रृंगार किया गया।
           जानकारी देते हुए मंदिर के महंत रमाप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष भव्य रूप से आयोजित होने वाला जयंती कार्यक्रम इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान नृसिंह जी की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया गया और आरती की गई। इसके बाद भगवान को बूंदी का भोग लगाया गया। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments