• यात्रियों से की जा रही है टिकट देने के नाम पर अवैध वसूली
• राज्य सरकार ये दावा कर रही है की यात्रियों से पैसा नहीं ली जाएगी बावजूद कहानी उसके विपरीत
चंदौली: विवेक श्रीवास्तव
चंदौली(डीडीयु नगर) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन लगातार दूर दराज फसे यात्रियों के आने का सिनसिला जरी है ऐसे में यहाँ स्पेसल ट्रेन टुवारा यहाँ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर काफी संख्या में यात्री पहुचे एस दौरान यात्रियों ने बताया की वाकायदा उन्हें महंगे टिकट खरीद कर उन्हें अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ी है जीस दौरान वो पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुचे इस दौरान तमाम तरह के शिकायते थे जिसमे उनको खाने से लेकर उनसे पैसे लेने की बात की गयी जहा राज्य सरकार ये दावा कर रही है की यात्रियों से पैसा नहीं ली जाएगी बावजूद कहानी उसके विपरीत हुयी खबर चंदौली जिले में सूरत व मोरावी से आने वाले श्रमिकों ने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन द्वारा दिए गए टिकट का मूल्य से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं । 630 के टिकट का 800 ।
बताते चलें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर आने वाली ट्रेन सूरत व मोरावी के श्रमिकों ने रेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें रेलवे के जिस काउंटर से टिकट दिया जा रहा है वहां से उनसे 630 के टिकट के स्थान पर 800 की वसूली की जा रही है जिसका दर्द पंडित दीनदयाल स्टेशन पर उतरे श्रमिकों को देखकर पता चला की उनके साथ क्या हो रहा है।
वही तैनात रेलवे कर्मी भी इस मामले को जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए थे ।इस संबंध में श्रमिक ने बताया कि जब मेरे द्वारा 630 के टिकट का विरोध किया गया तो उन्हें उन्होंने टिकट लेकर दूसरे को टिकट देने की बात कर हमें वापस करने लगे तब जाकर 800 देकर टिकट लेकर मैं यहां तक का सफर किया हूं । अब सवाल यह खड़ा होता है कि एक तरफ सरकार ये दावा कर रही है की यात्रियों से पैसा नहीं लेना है वहीं आने वाले स्थान से टिकट देने वाले कर्मचारियों द्वारा श्रमिकों से इस तरह की वसूली की जा रही है। अब देखना है कि सरकार इन श्रमिकों के प्रति किस प्रकार की रवैया अपनाकर अन्य श्रमिकों को लाने का कार्य करती है।
• राज्य सरकार ये दावा कर रही है की यात्रियों से पैसा नहीं ली जाएगी बावजूद कहानी उसके विपरीत
चंदौली: विवेक श्रीवास्तव
चंदौली(डीडीयु नगर) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन लगातार दूर दराज फसे यात्रियों के आने का सिनसिला जरी है ऐसे में यहाँ स्पेसल ट्रेन टुवारा यहाँ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर काफी संख्या में यात्री पहुचे एस दौरान यात्रियों ने बताया की वाकायदा उन्हें महंगे टिकट खरीद कर उन्हें अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ी है जीस दौरान वो पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुचे इस दौरान तमाम तरह के शिकायते थे जिसमे उनको खाने से लेकर उनसे पैसे लेने की बात की गयी जहा राज्य सरकार ये दावा कर रही है की यात्रियों से पैसा नहीं ली जाएगी बावजूद कहानी उसके विपरीत हुयी खबर चंदौली जिले में सूरत व मोरावी से आने वाले श्रमिकों ने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन द्वारा दिए गए टिकट का मूल्य से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं । 630 के टिकट का 800 ।
बताते चलें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर आने वाली ट्रेन सूरत व मोरावी के श्रमिकों ने रेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें रेलवे के जिस काउंटर से टिकट दिया जा रहा है वहां से उनसे 630 के टिकट के स्थान पर 800 की वसूली की जा रही है जिसका दर्द पंडित दीनदयाल स्टेशन पर उतरे श्रमिकों को देखकर पता चला की उनके साथ क्या हो रहा है।
वही तैनात रेलवे कर्मी भी इस मामले को जानते हुए भी चुप्पी साधे हुए थे ।इस संबंध में श्रमिक ने बताया कि जब मेरे द्वारा 630 के टिकट का विरोध किया गया तो उन्हें उन्होंने टिकट लेकर दूसरे को टिकट देने की बात कर हमें वापस करने लगे तब जाकर 800 देकर टिकट लेकर मैं यहां तक का सफर किया हूं । अब सवाल यह खड़ा होता है कि एक तरफ सरकार ये दावा कर रही है की यात्रियों से पैसा नहीं लेना है वहीं आने वाले स्थान से टिकट देने वाले कर्मचारियों द्वारा श्रमिकों से इस तरह की वसूली की जा रही है। अब देखना है कि सरकार इन श्रमिकों के प्रति किस प्रकार की रवैया अपनाकर अन्य श्रमिकों को लाने का कार्य करती है।
0 Comments