रेवाड़ी फोटो : अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह बीएलओ और सुपरवाईजरों की बैठक लेते हुए।
धनेश विद्यार्थी, नूंह।
कोविड-19 प्रबंधन जिला स्तरीय कमेटी पोर्टल सर्वे हेतू नूंह व ईण्डरी खण्ड के सभी सुपरवाईजर की अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में दूसरी बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी, डी.आई.ओ., सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व सभी सुपरवाईजरो ने भाग लिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी सुपरवाईजर से बी.एल.ओ. वाईज सर्वे रिर्पोट ली गई।
रिर्पोट मे पाया गया कि सर्वे का कार्य फिल्ड स्तर पर धीमी गति से चल रहा है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी सुपरवाईजर बी.एल.ओ. से जल्दी सर्वे करवाएं ताकि जरूरतमंदो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सकें। सुपरवाईजरो ने अतिरिक्त उपायुक्त को फिल्ड मे आ रही समस्याओं बारे अवगत कराया। गांव के लोग इसकों एन.आर.सी.ध्सी.ए.ए. की सर्वे समझ कर जरूरी जानकारी नहीं दे रहें हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी सुपरवाईजरो को बताया कि वे फिल्ड लेवल पर सभी को समझाए कि इस सर्वे का मकसद सरकार की विभिन्न स्कीमों व कोविड-19 से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का लाभ घर-घर तक पहुंचाना है, और भविष्य में सरकार की अन्य स्कीमों का भी लाभ जन-जन तक पहुंचाना है।
यदि कोई परिवार अपनी जानकारी नहीं देता है तो जानकारी ना देने पर उनको सरकार की विभिन्न लाभदायक योजनाओं से वचिंत रहना पडेगा। सभी लोगों से आग्रह करें कि इसे एन0आर0सी0ध्सी0ए0ए0 की सर्वे ना समझें तथा इस सर्वे मे सहयोग करें। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कई गावों मे सर्वे के लिये लगाये गये कर्मचारी अनुपस्थित है जिसके कारण उन गावों का सर्वे शुरू नहीं किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने आदेश दिये कि जो कर्मचारी अनुपस्थित है , उनके स्थान पर अन्य कर्मचारियों की ड्युटी लगाई जायें तथा अनुपस्थित रहने वाले बी.एल.ओ. की सूची इस कार्यालय मे भिजवायें , ताकि उनके विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही अमल मे लाई जा सकें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने यह भी अवगत कराया कि उनके द्वारा जिला राजस्व अधिकारी, मुख्य चिक्तिसा अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी महिला एंव बांल विकास विभाग और खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी, डी.एफ.एस.सी, ई.डी.एम. सी.एस.सी. को निर्देश दिये कि वे सभी नम्बरदार, आशा वर्कर, संरपच, चैकिदार, आंगनवाडी वर्कर और सभी डिपो होल्डर, सभी वी.एल.ई. सर्वे मे सहयोग करें तथा इनमे से जो सर्वे मे सहयोग नहीं करता है, उनकी सूची अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय मे भिजवायें। सभी खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी गावों मे मुनादी कराकर इस कार्यालय मे रिर्पोट भिजवायें। सभी उप-मण्डल अधिकारी (ना0) सर्वे की उपमंडल स्तर पर समीक्षा करेंगे।
0 Comments