राष्ट्रीय नाई महासभा प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल सेन घर से धरना
राजसमन्द्र:आमेट:महेन्द्र वैष्णव:आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आजाद जी गांधी के नेतृत्व में आज घरना प्रदर्शन किया और सरकार से कोरोना महामारी के चलते हुए नाई जाति के लोगो को दस हजार रुपये मुआवजा दिलाने कि मांग कि और लोगों के प्राथमिकता के आधार पर रोजगार गारंटी देना वहीं इसी प्रकार नाई जाति व पिछड़ा वर्ग समाज के सुनिक्षित की जावे कोरोना महामारी के ग्रसित नाई जाति के लोगों को दस दस हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि दी जाए।
नाई जाति के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार गारंटी दीलाई जाए नाई जाति के लोगों तथा पिछडा वर्ग समाज को कम ब्याज में लोन दिया जाए सैलून व्यवसाय वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कर सहायता दे सरकारी नौकरियों में नाई जाति के लोगों के कल्याण हेतु अलग से व्यवस्था हो प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल सेन आगरिया ने धन्यवाद किया इस उपलक्ष्य में मथुरालाल सेन, कमलेश सेन, दिलीप सेन, साजन सेन,पुष्पा सैन आदि द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग मैं घर पर ही धरना प्रदर्शन किया ।
राजसमन्द्र:आमेट:महेन्द्र वैष्णव:आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आजाद जी गांधी के नेतृत्व में आज घरना प्रदर्शन किया और सरकार से कोरोना महामारी के चलते हुए नाई जाति के लोगो को दस हजार रुपये मुआवजा दिलाने कि मांग कि और लोगों के प्राथमिकता के आधार पर रोजगार गारंटी देना वहीं इसी प्रकार नाई जाति व पिछड़ा वर्ग समाज के सुनिक्षित की जावे कोरोना महामारी के ग्रसित नाई जाति के लोगों को दस दस हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि दी जाए।
नाई जाति के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार गारंटी दीलाई जाए नाई जाति के लोगों तथा पिछडा वर्ग समाज को कम ब्याज में लोन दिया जाए सैलून व्यवसाय वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कर सहायता दे सरकारी नौकरियों में नाई जाति के लोगों के कल्याण हेतु अलग से व्यवस्था हो प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल सेन आगरिया ने धन्यवाद किया इस उपलक्ष्य में मथुरालाल सेन, कमलेश सेन, दिलीप सेन, साजन सेन,पुष्पा सैन आदि द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग मैं घर पर ही धरना प्रदर्शन किया ।
0 Comments