संगेल में बांटे गए मास्क 
नूंह फोटो : प्रवासी मजदूरों एवं ग्रामीणों को समझाते पीएलए सोनू वर्मा। 
धनेश विद्यार्थी, नूंह। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह के पैरा लीगल वालियटर सोनू वर्मा ने गांव सगेल में ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव और सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने खांसी, बुखार या जुकाम के लक्षण दिखाई देने पर अपनी जांच जरूर कराने तथा जल्द अनुभवी चिकित्सक से इलाज कराने की अपील की। कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी देने के साथ ही उन्होंने माक्स और सेनेटाइजर के अलावा सरकारी योजना की जानकारी दी। इस मौके पर कानूनी मदद के लिए डालसा नूंह से सम्पर्क करें। 
--------------  

Post a Comment

0 Comments